SuperHit Stock : दो साल में 7 गुना हुआ पैसा, अब ₹1100 होने वाला है भाव!

एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखी गई। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के डेटा सेंटर और रियल एस्टेट बिजनेस में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट है। दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्स 800 अंक और निफ्टी 200 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 के करीब 37 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, इस गिरावट में भी कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी भी है। ऐसा ही एक स्टॉक स्मॉल कैप कंपनी अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) का है। 20 दिसंबर को इस शेयर में जोरदार तेजी आई है। दोपहर ढाई बजे तक शेयर 839 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं और खरीदने की सलाह दी है। जानिए अनंत राज शेयर कहां तक जा सकता है...

अनंत राज लिमिटेड क्या करती है 

स्मॉलकैप कंपनी अनंत राज लिमिटेड रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का काम करती है। हाल ही में कंपनी ने हाई ग्रोथ एंड हाई यील्ड डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विसेज बिजनेस में भी काम शुरू किया है। देश में डेटा सेंटर लोकलाइजेशन वेब होने के चलते कंपनी को बड़ा लाभ मिल सकता है। कंपनी का प्लान है कि आने वाले 4-5 सालों में 300MW की डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप किया जाए।

Latest Videos

मल्टीबैगर स्टॉक पर टारगेट प्राइस 

शुक्रवार को अनंत राज शेयर की शुरुआत जबरदस्त हुई। शेयर करीब 4% की तेजी के साथ इंट्राडे पर 869 रुपए के लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में कवरेज की शुरुआत करते हुए बाय रेटिंग दी है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का टारगेट प्राइस (Anant Raj Share Price Target) 1,100 रुपए है, जो मौजूदा भाव से करीब 30-31% ज्यादा है।

अनंत राज शेयर का रिटर्न 

अनंत राज शेयर ने पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने इस साल 2024 में करीब 200% का रिटर्न दिया है। मतलब शेयर ने पैसे को दोगुना कर दिया है। दो साल में ही इस शेयर ने 720% का धमाकेदार रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का पैसा 7 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। इस शेयर का 52 वीक लो लेवल 281 रुपए है।

अनंत राज शेयर को क्यों खरीदना चाहिए 

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्लाउड सर्विस बिजनेस में ऑरेंज बिजनेस के साथ शुरुआत की है, जो हाई मार्जिन वाला सेक्टर है। इसकी वजह से जबरदस्त फायदा हो सकता है। कंपनी रेसिडेंशियल रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फाइनेंशियल ईयर 30 तक कंपनी की योजना है कि 14msf तक डिलीवरी की जाए। कंपनी को 8,220 करोड़ रुपए का नेट ऑपरेटिंग प्रॉफिट जेनरेट होने की संभावनाए हैं। मतलब लॉन्ग टर्म में EBITDA मार्जिन और रेवेन्यू में शानदार तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू निवेशक (DIIs), विदेशी निवेशक (FIIs) लगातार इस शेयर में खरीदारी कर रहे हैं। इसमें 14 म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) का पैसा भी लगा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

 

किस्मत पलटने वाला स्टॉक! चार साल पहले 4 रुपए कीमत, 1 लाख बन गए एक करोड़ 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़