सार
लांसर कंटेनर लाइंस के शेयर ने चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। चार रुपए के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। गुरुवार को इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में मची उथल-पुथल के बीच गुरुवार, 19 दिसंबर को एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) में ताबड़तोड़ तेजी आई। इस शेयर ने चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह लांसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड (Lancer Container Lines Ltd) का शेयर है। आज इसमें 11.63% का उछाल आया। बाजार बंद होने पर इसकी कीमत 39.45 रुपए रही। चार साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 4 रुपए थी। बोनस शेयर के दम पर शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
लांसर कंटेनर लाइंस का मल्टीबैगर रिटर्न
लांसर कंटेनर लाइंस के शेयर (Lancer Container Lines Price) ने चार साल में भर-भरकर रिटर्न दिया है। चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाने वालों की रकम बढ़कर 89 लाख यानी करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। साल 2018 से लेकर अब तक निवेशकों को तीन बार बोनस शेयर का तोहफा मिल चुका है। जिसके दम पर निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है।
चार साल में कैसे बढ़ी रकम
18 दिसंबर 2020 को लांसर कंटेनर लाइंस के एक शेयर की कीमत 4.07 रुपए थी। तब अगर किसी ने एक लाख रुपए लगाए होते तो उसे कुल 24,570 शेयर मिलते। साल 2020 के बाद से अब तक कंपनी दो बार बोनस शेयर दे चुकी है। जिसमें अक्टूबर 2021 में 2:1 का बोनस शेयर और सितंबर 2023 में भी इतने का ही बोनस दे चुकी है। दोनों बार को मिलाने के बाद शेयर की कुल संख्या बढ़कर 2,21,130 तक पहुंच जाती है। 19 दिसंबर 2024 को शेयर 40.50 रुपए के लेवल पर पहुंच गए। इस हिसाब से शेयरों की कुल वैल्यू 89.55 लाख रुपए तक पहुंचती है। बता दें कि लांसर कंटेनर लाइंस जनवरी 2018 में भी निवेशकों को 3:5 का बोनस शेयर दिया था।
आज कैसा रहा शेयर बाजार
गुरुवार, 19 दिसंबर को सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 और निफ्टी 247 अंक की गिरावट के साथ 23,951 के लेवल पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बैंक, मेटल और IT स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.5% से ज्यादा का उछाल रहा। बाजार में बिकवाली की वजह से निवेशकों को 2.61 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़
गजब! हर शेयर पर 4 हजार रुपए का फायदा, इस टाटा स्टॉक ने गर्दा उड़ा दिया