₹41 वाला शेयर 800 के पार! बोतल बनाने वाली कंपनी ने भर-भरके लुटाए नोट

Published : Jul 03, 2025, 08:01 PM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 08:02 PM IST
multibagger share story

सार

Multibagger Stock Today: कूल कैप्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹41 के निचले स्तर से शेयर ₹800 के पार पहुँच गया, जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफ़ा हुआ। जानिए इस तेजी के पीछे क्या है राज।

Cool Caps Industries Ltd Stock Price: प्लास्टिक बॉटल्स और इससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी कूल कैप्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने तो कमाल कर दिया है। पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक से निवेशकों ने छप्परफाड़ कमाई की है। कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान किया, जिसके बाद इस शेयर में निवेशकों का इंटरेस्ट और ज्यादा बढ़ गया। जानते हैं इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में।

41 रुपए से 800 के पार पहुंचा Cool Caps का शेयर

Cool Caps Industries के शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 41 रुपए है। वहीं, 3 जुलाई को शेयर 3.13% तेजी के साथ 830.95 रुपए पर पहुंच गया। किसी इन्वेस्टर ने अगर इसके लो लेवल पर 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

1 साल में दिया 140% का छप्परफाड़ रिटर्न

कूल कैप्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 140 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 931 रुपए का है। वहीं, एक साल का निचला स्तर 321 रुपए का है। ये एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका कुल मार्केट कैप महज 960 करोड़ रुपए है।

Cool Caps के शेयर में क्या है तेजी की वजह?

एक्सपर्ट्स की मानें तो कूल कैप्स के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी का स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देना है। हाल ही में कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी। यानी कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर को 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ देगी। साथ ही कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया था। कूल कैप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट से आपके पास भले ही शेयरों की संख्या बढ़ जाए, लेकिन शेयर होल्डिंग्स वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी