इस कंपनी ने किया मालामाल, 1 साल में दिए 77286% रिटर्न, 6.4 लाख में बदले 10 हजार

Published : Aug 25, 2024, 05:49 PM ISTUpdated : Aug 25, 2024, 05:56 PM IST
Stock Market

सार

भारतीय शेयर बाजार में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने एक साल से भी कम समय में 77000% से अधिक का रिटर्न दिया है। सितंबर 2023 में 23 रुपए के स्तर पर कारोबार करने वाला यह शेयर अब 1500 रुपए के पार पहुंच गया है। 

मल्टीबैगर स्टॉक। घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स NSE और BSE दोनों प्लेटफॉर्म पर हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं। इनमें से कई ने बहुत ही कम समय में बेजोड़ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी के शेयरों ने सिर्फ एक साल में 77000 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है।

देश की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर निर्माता कंपनियों में से एक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे तेजी से बढ़ती FMEG कंपनियों में से एक है। इसका कारोबार 343 करोड़ रुपए है। यह भारत की सबसे बड़ी एक स्थान पर बिजली केबल और कंडक्टर निर्माता है।

18 सितंबर 2023 को 23.21 रुपए पर था शेयर

इस कंपनी के शेयरों ने हाल के दिनों में बहुत ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल से भी कम समय पहले डायमंड पावर इंफ्रा का शेयर 20 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 18 सितंबर 2023 को शेयर 23.21 रुपए पर था। अगर किसी ने इस कीमत पर कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपए का निवेश किया होता तो उसका निवेश बढ़कर 6.4 लाख रुपए हो जाता।

डायमंड पावर इंफ्रा के शेयर अब 1500 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। ये शुक्रवार को बीएसई पर 1501.30 रुपए पर बंद हुए। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,911.42 करोड़ रुपए है। करीब दो सप्ताह पहले इसने निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) से 40 करोड़ रुपए का ठेका जीता था।

डायमंड पावर इंफ्रा शेयर के दाम

BSE पर 23 रुपए के स्तर से बढ़कर डायमंड पावर इंफ्रा के शेयर अब 1500 रुपए के स्तर पर आ गया है। पिछले 3 महीनों में शेयर में 52 फीसदी की तेजी आई है। BSE एनालिटिक्स के मुताबिक डायमंड पावर इंफ्रा के शेयरों में 2024 में अब तक 855.33 फीसदी की तेजी आई है। इसने 1 साल में 77286.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2021 से अब तक यह शेयर 230869.23 प्रतिशत उछलकर 0.64 रुपए से 1500 रुपए पर पहुंच चुका है।

नोट- यह खबर सिर्फ सूचना के लिए है। इसे निवेश सलाह नहीं मानें।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना: UPS क्या है और NPS से कैसे अलग है?

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें