₹2 लाख से ₹1.67 करोड़! इस मल्टीबैगर स्टॉक ने तो कर दिया कमाल

Published : May 01, 2025, 09:46 PM IST
HBL Engineering stock price

सार

HBL इंजीनियरिंग के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 3600% का रिटर्न दिया है। ₹2 लाख के निवेश की कीमत अब ₹1.67 करोड़ हो गई है! कंपनी को हाल ही में ₹146 करोड़ का रेलवे ऑर्डर भी मिला है।

Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर है HBL Engineering Ltd का। इस स्टॉक ने पिछले 5 साल मे निवेशकों को करीब 3600% का रिटर्न दिया है।

2 लाख के बना दिए 1.67 करोड़

HBL Engineering Ltd का शेयर रिटर्न के मामले में उस्तादों का भी उस्ताद है। इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ा दी है। एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर का ऑलटाइम लो लेवल 5.75 रुपए है। वहीं, इसका हाइएस्ट लेवल 739.65 रुपए का है। अगर किसी निवेशक ने इसके लो लेवल पर 2 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.67 करोड़ रुपए हो चुकी है। बीते बुधवार को स्टॉक 481.95 रुपए पर क्लोज हुआ।

5 साल में दिया 3600% रिटर्न

एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर ने बीते 5 साल में 3600 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने 2020 में इस स्टॉक में 3 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो अब उसकी रकम बढ़कर 1.08 करोड़ रुपए हो हो चुकी है।

HBL इंजीनियरिंग को मिला 146 करोड़ का ऑर्डर

एचबीएल इंजीनियरिंग को भारतीय रेलवे से 48 स्टेशनों पर कवच प्रणाली लागू करने के लिए 146 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अगले दो साल यानी 730 दिनों के भीतर पूरा करना है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 24 मई, 2025 को होगी, जिसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के नतीजों का रिव्यू किया जाएगा।

क्या करती है HBL इंजीनियरिंग

HBL इंजीनियरिंग लिमिटेड (पहले एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी) एक भारतीय कंपनी है जो बैटरी, ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है। ये कंपनी मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल, डिफेंस और रेलवे के लिए विशेष बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोवाइट कराती है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार