Multibagger Share Story: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर है Hi-Tech Pipes का। इस शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
Hi-Tech Pipes के शेयर ने निवेशकों को कैसे बनाया करोड़पति
यानी अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में ऑलटाइम लो पर एंटर किया होगा और ऑलटाइम हाइएस्ट के आसपास शेयर बेचे होंगे तो वो करोड़पति बन चुका होगा।
57
Hi-Tech Pipes के शेयर में 15 लाख लगाने वाले बने करोड़पति
किसी इन्वेस्टर ने अगर इस स्टॉक में लोएस्ट लेवल पर 15 लाख रुपए लगाए होंगे तो उसे 46875 शेयर मिले होंगे। वहीं, अगर इन्हें हाइएस्ट लेवल यानी 210 रुपए पर बेचे होंगे तो उसे 98.43 लाख रुपए यानी करीब 1 करोड़ रुपए मिले होंगे।
67
5 साल में दिया 1040% का रिटर्न
Hi-Tech Pipes के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 1040% का बंपर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने निवेशकों पर लगातार पैसों की बरसात की है।
77
Hi-Tech Pipes के शेयर का मार्केट कैप 1909 करोड़
Hi-Tech Pipes के शेयर का 52 वीक लो लेवल 81.56 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 210.75 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 1909 करोड़ रुपए है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)