8 पैसे वाला शेयर काट रहा गदर, देखते-देखते 42 गुना हुई निवेशकों की रकम

इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर ने 5 साल में 1000% से ज्यादा रिटर्न दिया है। 8 पैसे वाला शेयर ₹3 के पार, निवेशकों का पैसा 42 गुना बढ़ा। NSE और BSE पर भारी लेनदेन के बाद शेयर में तेजी।

Multibagger Share: शेयर मार्केट में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है। इन्हीं में से एक है टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया का शेयर। इस शेयर ने सिर्फ 5 साल में निवेशकों को 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा था। हालांकि, शुक्रवार को शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।

कभी सिर्फ 8 पैसे थी शेयर की कीमत

Integra Essentia के शेयरों की कीमत कभी महज 8 पैसे थी, जो कि स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल भी है। इस स्तर पर अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 50,000 रुपए भी लगाए होंगे तो आज उसकी रकम बढ़कर 21 लाख रुपए हो चुकी है। यानी इस स्टॉक ने अपने ऑलटाइम लो लेवल से अब तक निवेशकों की रकम 42 गुना बढ़ा दी है।

Latest Videos

5 साल में दिया 1000% से ज्यादा का रिटर्न

इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर ने सिर्फ 5 साल में ही निवेशकों को 1000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 13 दिसंबर को शेयर इंट्रा डे में 3.42 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में 3.18% की गिरावट के बाद 3.35 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का 52 वीक लोएस्ट लेवल 2.73 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 7.70 रुपए का स्तर छू चुका है।

BSE-NSE पर शेयर में बड़े लेनदेन की वजह से आई तेजी

हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर इस स्टॉक में करीब 15.8 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। वहीं, BSE पर भी लगभग 5.4 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी के प्रमोटर्स ने स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी पिछली तिमाही के 20.81% से घटाकर 15.98% कर ली है। इसके बाद अब रिटेल निवेशकों के पास इसकी 83.51% हिस्सेदारी है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 357 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

क्या करती हैं कंपनी?

Integra Essentia की शुरुआत 2007 में 'फाइव स्टार मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड' के तौर पर हुई। 2012 में ये एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी और इसका नाम इंटेग्रा गारमेंट्स एंड टेक्सटाइल लिमिटेड हो गया। 2022 में कंपनी ने FMCG और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम शुरू किया और इसके साथ ही इसका नाम इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड हो गया।

ये भी देखें : 

1310 पहुंचा 54 रुपए वाला शेयर, 4 साल में दिया इतना कि अब जिंदगीभर बैठकर खाओ!

3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts