टेक्सटाइल कंपनी पदम कॉटन यार्न्स बोनस शेयर देने की तैयारी में है। इस शेयर ने 3 साल में 2,400% और चार साल में 3,700% का रिटर्न दिया है। कभी ये शेयर साढ़े 8 रुपए पर थे।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में लगातार गिरावट के बाद 19 नवंबर 2024 को हरियाली आई। सेंसेक्स (Sensex) 240 अंक की तेजी के साथ 77,578 और निफ्टी (Nifty) 65 अंक चढ़कर 23,518 के लेवल पर बंद हुआ। ऐसे में कई शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। इनमें टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) का शेयर भी शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर (Bonus Share) देने की तैयारी में है। इस शेयर ने 3 साल में 2,400% से ज्यादा और चार साल में 3,700% का तोड़ू रिटर्न दिया है। आइए जानते है इस शेयर के बारे में...
27 नवंबर, 2024 को पदम कॉटन यार्न्स कंपनी की बोर्ड बैठक होनी है। इसमें बोनस शेयर जारी करने का फैसला लेगी। इससे पहले मंगलवार 19 नवंबर 2024 को पदम कॉटन यार्न्स के शेयर के भाव (Padam Cotton Yarns Share Price) करीब 2% के अपर सर्किट के साथ 213.30 रुपए पर बंद हुए, जो इसका 52 वीक हाई भी है। इस शेयर का 52 वीक का लो लेवल 32.02 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 565% से भी ज्यादा उछल गए हैं। 21 मई, 2024 को कंपनी के शेयर सिर्फ 32.06 रुपए पर थे। पिछले 3 महीने में इस कंपनी के शेयर 270% की तेजी देखने को मिली है। 19 अगस्त 2024 को ही एक शेयर की कीमत 57.73 रुपए थी।
पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में पिछले 3 साल में तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयरों में 2,403% तक का धमाकेदार उछाल आया है। 18 नवंबर, 2021 को एक शेयर का भाव सिर्फ 8.52 रुपए था, जो अब 213.30 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले दो साल में इन शेयरों में 1,573% की तेजी आई है। 17 नवंबर, 2022 को इनकी कीमत 12.75 रुपए थे। वहीं, चार साल में पदम कॉटन यार्न्स के स्टॉक्स में 3,750% तक का मुनाफा हुआ है।
इसे भी पढ़ें
क्या से क्या हो गए देखते-देखते..10 रुपए हो गया 31 वाला शेयर
104 पहुंचा 24 रुपए वाला शेयर, कैसे 5 साल में साढ़े 6 गुना किया पैसा