सार

Starlineps Enterprises का शेयर ₹31 से गिरकर ₹10 पर आ गया है। बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के बाद भी शेयर में गिरावट जारी है। कंपनी का मुनाफा दोगुना होने के बावजूद निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 

Starlineps Enterprises Share Price: पिछले कई दिनों से शेयर मार्केट में जारी गिरावट मंगलवार 19 नवंबर को थम गई। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने निवेशकों को लंबे समय में तगड़ा झटका दिया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है Starlineps Enterprises का। ये स्टॉक कभी 31 रुपए का था, लेकिन बाजार में जारी लगातार गिरावट के चलते अब 10 रुपए पर आ चुका है।

10 रुपए के भी नीचे जा चुका शेयर 

हीरे और ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 30.97 रुपए है। वहीं, स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 9.41 रुपए है। मंगलवार 19 नवंबर को शेयर में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया, जिसके बाद शेयर 0.54 रुपए की गिरावट के साथ 10.28 रुपए पर बंद हुआ।

अच्छे तिमाही नतीजे फिर भी स्टॉक में गिरावट

बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.25 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि से दोगुना है। इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी डबल हो चुका है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का राजस्व 9.07 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 24.43 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

क्या इस वजह से लगातार गिर रहा स्टॉक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने हाल ही में 1:5 के बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इसके साथ ही कंपनी ने 5 रुपये से 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया था। इसके चलते शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और स्टॉक 10 रुपए के भी नीचे जा चुका है। स्टॉक में जारी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी 266 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

ये भी देखें: 

104 पहुंचा 24 रुपए वाला शेयर, कैसे 5 साल में साढ़े 6 गुना किया पैसा