Multibagger Stock: 52 वीक हाई पर पहुंचा इस कंपनी का शेयर, पिछले एक साल में 4 गुना बढ़ गई शेयर की कीमत

शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 170 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 44 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला। इसी बीच एक शेयर ऐसा भी है, जिसने अपना 52 वीक हाई लेवल छू लिया।

Ganesh Mishra | Published : Apr 26, 2023 2:29 PM IST

RVNL Stock Price: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स करीब 170 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 44 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला। इसी बीच, एक सरकारी कंपनी के शेयर में पिछले कुछ दिनों से अच्छी-खासी तेजी देखी जा रही है। बुधवार को तो इस शेयर ने अपना 52 हफ्तों का हाई बना लिया। आइए जानते हैं कौन-सा है ये शेयर?

5 दिन से बढ़ रहा रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर

Latest Videos

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में पांचवे दिन भी तेजी देखी गई। यही वजह रही कि कंपनी का शेयर अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया। बुधवार को ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर बीएसई पर 114.62 रुपए पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का हाइएस्ट लेवल है।

4 दिनों में 40% बढ़े शेयर के भाव :

पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो चार दिनों में इस शेयर के भाव 40% तक बढ़ चुके हैं। हालांकि, मार्केट बंद होते-होते इसमें मुनाफावसूली देखी गई और शेयर मामूली गिरावट के साथ 106.60 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले हफ्ते के आखिरी दो दिनों के अलावा इस हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में इस स्टॉक में अच्छी-खासी तेजी रही। मंगलवार को शेयर 19% तेजी के साथ बंद हुआ था।

52 वीक लो से 4 गुना बढ़ चुका RVNL का शेयर

RVNL के शेयर में पिछले एक साल के दौरान अच्छी तेजी देखने को मिली है। इस शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो यह जुलाई, 2022 में 29 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। वहीं अब ये अपने लो प्राइस से करीब 4 गुना ज्यादा के लेवल को छू चुका है। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 21,809 करोड़ रुपए है।

RVNL के शेयर में इस वजह से आई तेजी

RVNL के शेयर में तेजी की वजह को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार फिलहाल पूरे देश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है। डीजल रूट्स को इलेक्ट्रिफाइड किया जा रहा है। नए-नए रेल रूट्स बनाए जा रहे हैं। साथ ही वंदे भारत और बुलेट ट्रेन जैसी मार्डर्न ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं। यही वजह है कि देश में बढ़ते रेल नेटवर्क को देखते हुए इन्वेस्टर्स को इस कंपनी का फ्यूचर काफी बेहतर लग रहा है।

ये भी देखें : 

500 पर पहुंचा 37 रुपए का शेयर, 3 साल में दिया निवेशकों को 13 गुना मुनाफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी