1310 पहुंचा 54 रुपए वाला शेयर, 4 साल में दिया इतना कि अब जिंदगीभर बैठकर खाओ!

Salzer Electronics के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 4 साल पहले ₹54 वाले इस शेयर ने ₹1300 का आंकड़ा पार कर लिया है। यानी पिछले कुछ सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम 24 गुना बढ़ा दी है। 

Multibagger Stock Stories: जब भी शेयर बाजार के मल्टीबैगर स्टॉक्स की बात आएगी तो Salzer Electronics के शेयर का जिक्र जरूर होगा। इस स्टॉक ने महज 4 साल में ही निवेशकों को इतना मुनाफा दिया है कि वो चाहें तो जिंदगीभर बैठकर खा सकते हैं। एक समय 54 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक की कीमत अब 1300 रुपए के पार पहुंच गई है।

4 साल में दिया 24 गुना रिटर्न

मार्च, 2020 में कोविड-19 महामारी के वक्त जब लॉकडाउन लगा था, तब इस शेयर की कीमत महज 54 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल भी है। तब से अब तक Salzer Electronics के स्टॉक ने पिछले 4 साल में निवेशकों की रकम को 24 गुना बढ़ा दिया है।

Latest Videos

5 लाख के निवेश को बनाया 1.21 करोड़

साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसके द्वारा निवेश की गई रकम 1.21 करोड़ रुपए हो चुकी है। इस रकम को बैंक में जमा कर उस पर मिलने वाले ब्याज से ही बड़े आराम से जिंदगी काटी जा सकती है।

सिर्फ 2 साल में ही 5 गुना बढ़ाया निवेशकों का पैसा

दो साल पहले यानी दिसंबर 2022 में साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 223 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। तब से अब तक ये स्टॉक 5 गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। 11 दिसंबर को कारोबार के दौरान ये शेयर 0.86% तेजी के साथ 1310 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1366 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 385 रुपए है।

2000 रुपए का लेवल छू सकता है स्टॉक

मार्केट एक्सपर्ट्स और कुछ ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ये स्टॉक आने वाले कुछ महीनों में 2000 रुपए का लेवल छू सकता है। हालांकि, इसके लिए 950 रुपए का स्टॉपलॉस भी बताया गया है। फिलहाल Salzer Electronics का कुल मार्केट कैप 2317 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

ये भी देखें : 

100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा

शेयर, जिसने 1 झपकी में डबल किया पैसा, तारीफ करते नहीं थक रहे निवेशक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, जानें कौन होगा शामिल और कौन बाहर? । Maharashtra Cabinet
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!