एक एनर्जी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 2 रुपए का शेयर एक साल में 600 रुपए के पार पहुंच गया है। इसमें निवेश करने वाले कई निवेशक करोड़पति बन गए हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में सिर्फ 2 रुपए के एक शेयर ने सालभर के अंदर ही निवेशकों को करोड़पति (Crorepati Stock) बना दिया है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। हैरान कर देने वाला कारनामा करने वाला यह शेयर उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Limited) का है। बुधवार, 11 दिसंबर को ये शेयर 5% की तेजी के साथ 638.70 रुपए (Ujaas Energy Ltd Share Price) पर बंद हुआ। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...
उजास एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने सिर्फ दो महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इसी साल अगस्त की शुरुआत में इस शेयर की कीमत सिर्फ 325 रुपए थी, जो दो महीने बाद 648.50 रुपए पर पहुंच गई। इतना ही नहीं तीन महीने में इस शेयर ने निवेश की रकम को तीन गुना कर दिया है। जुलाई 2024 में शेयर की कीमत सिर्फ 210 रुपए के करीब थी। मतलब तब अगर किसी ने एक लाख रुपए लगा दिए होते तो उसकी वैल्यू बढ़कर तीन लाख हो गई होती।
उजास एनर्जी के शेयरों ने बेहद कम समय में अपने निवेशकों को लखपति नहीं बल्कि करोड़पति बना दिया है। करीब एक साल इस साल पहले इस शेयर की कीमत 2 रुपए से भी कम हुआ करती थी। तब एक शेयर 1.70 रुपए में आता था। एक साल में इसका रिटर्न (Ujaas Energy Ltd Share Return) करीब 38,000% फीसदी रिटर्न रहा। इस दौरान अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए इस शेयर में लगा दिए होते तो उसकी कीमत आज की डेट में 3.50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होती। मतलब एक लाख लगाकर सिर्फ एक साल में ही करोड़पति बन गए होते।
उजास एनर्जी लिमिटेड का हेडक्वॉर्टर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में है। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर (Renewable Energy Sector) में काम करती है। कंपनी का एमपी के ही राजगढ़ में 2 मेगावाट का सोलर प्लांट लगा है। इस प्लांट से देशभर में सौर REC का प्रोडक्शन और सेल करने वाली यह पहली कंपनी है। इसका टारगेट ग्रीन एनर्जी प्रोडक्शन में टॉप पर पहुंचना है। उजास एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप (Ujaas Energy Ltd Market Cap) करीब 6.91 हजार करोड़ रुपए का है।
बुधवार, 11 दिसंबर को शेयर बाजार (Share Market) में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 16 अंकों की तेजी के साथ 81,526 और निफ्टी 31 अंक बढ़कर 24,641 लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी-50 के 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। आज निफ्टी टॉप गेनर स्टॉक ट्रेंट, बजाज फाइनेंस और ब्रिटानिया के शेयर रहे। वहीं, निफ्टी टॉप लूजर में JSW स्टील, अडाणी पोर्ट्स और NTPC के शेयर शामिल हैं। आज बाजार में विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड और साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड के IPO खुले।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक
सौदा फायदे का..करंट प्राइस से 32% दौड़ने को तैयार है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर