जिस शेयर ने लिस्टिंग पर तोड़ा दिल, 2 साल बाद वही बना मुस्कुराने की वजह

KFin Technologies के IPO में निवेशकों को शुरुआती नुकसान हुआ, लेकिन दो साल में ही शेयर 370 रुपये से बढ़कर 1155 रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Multibagger Stock Stories: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने IPO लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को काफी निराश किया। हालांकि, बाद में वहीं मुस्कुराने की वजह भी बने। इन्हीं में से एक स्टॉक है KFin Technologies का। इस शेयर ने लिस्टिंग पर इन्वेस्टर्स को नेगेटिव रिटर्न दिया था, लेकिन आगे चलकर यही स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ। जानते हैं इस शेयर की पूरी कहानी।

दिसंबर 2022 में हुई KFin Technologies की लिस्टिंग

KFin Technologies का आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच ओपन हुआ था। कंपनी ने इस स्टॉक का प्राइस बैंड 347 से 366 रुपए के बीच रखा था। हालांकि, 29 दिसंबर 2022 को जब इसकी लिस्टिंग हुई तो शेयर ने -0.55% का नेगेटिव रिटर्न दिया और अपने इश्यू प्राइस से भी 2 रुपए नीचे सिर्फ 364 पर लिस्ट हुआ।

Latest Videos

2 साल के भीतर स्टॉक ने दिया तीन गुना से ज्यादा रिटर्न

हालांकि, 2 साल के भीतर ही KFin Technologies का स्टॉक निवेशकों को 3 गुना से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। 2022 के आखिरी महीने में स्टॉक की कीमत जहां 370 रुपए के आसपास थी, वहीं गुरुवार 28 नवंबर 2024 को शेयर 0.83% तेजी के साथ 1155.35 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 1177 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते नीचे आ गया। यानी पिछले 2 साल में स्टॉक ने निवेशकों को तीन गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है। 

1189 का ऑलटाइम हाई बना चुका स्टॉक

KFin Technologies के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1189 रुपए का है। यानी इश्यू प्राइस से अपने उच्चतम स्तर तक स्टॉक निवेशकों को करीब 330% का रिटर्न दे चुका है। केफिन टेक्नोलॉजी के शेयर ने एक साल के भीतर ही 175% का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक लोएस्ट लेवल 456.25 रुपए है।

क्या करती है KFin Technologies

KFin Technologies भारतीय म्युचुअल फंड्स का देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 19,841 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

ये भी देखें: 

13 दिन में डबल किया पैसा, जानें कौन सा शेयर बना नोट छापने की मशीन

कौन है ये दानी जिसने बांट दिए 10000 Cr, इस दौलत में बन जाएं 'मन्नत' जैसे 50 घर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा