गजब शेयर निकला गुरु ! दो साल पहले सिर्फ 1 रुपए कीमत, पैसा लगाने वाले मालामाल

EV सेक्टर के शेयर ने दो साल में निवेशकों को 1 लाख परसेंट का रिटर्न दिया है। जून 2022 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 1 रुपए थी। इसमें पैसा लगाने वाले मालामाल बन गए हैं। 

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट ने गुरुवार, 28 नवंबर को एक बार फिर निवेशकों को बड़ा झटका दिया। सेंसेक्स 1190 अंक और निफ्टी 350 अंक गिरकर बंद हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली IT सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली। निफ्टी-50 के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर ही बंद हुए। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी रहें, जिनमें तेजी देखने को मिली। इन्हीं में एक शेयर EV Sector का भी रहा। इस शेयर ने 2 साल में ही निवेशकों को करीब 1 लाख परसेंट का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

EV Sector Stock में तेजी

पिछले दो सालों में ईवी सेक्टर के स्टॉक्स ने अच्छा रिटर्न दिया है। इनमें एक स्टॉक Mercury Ev-Tech Ltd का भी है, जिसने दो साल में ही करोड़ों का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 28 नवंबर 2024 को ये शेयर (Mercury Ev-Tech Ltd Share Price) 1.51% की तेजी के साथ 97.75 रुपए पर बंद हुआ।

Latest Videos

Mercury Ev-Tech Ltd Share Return

दो साल पहले जून 2022 में Mercury Ev-Tech Ltd का शेयर सिर्फ 1 रुपए का था, जो दिसंबर 2024 में 130 रुपए तक पहुंच गया। मतलब 18 महीने में ही शेयर ने 18 महीने में ही 1.30 लाख परसेंट का धांसू रिटर्न दिया। अभी शेयर 100 रुपए के करीब ट्रेड कर रहा है। इस हिसाबसे दो साल में इस शेयर ने 1 लाख परसेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस हिसाब से अगर दो साल पहले किसी ने एक लाख रुपए भी लगा दिए होते तो आज उसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए हो गई होती।

शेयर होल्डिंग किसकी ज्यादा

सितंबर तिमाही में कंपनी की शेयर होल्डिंग पैटर्न देखें तो मर्करी-ईवी टेक में प्रमोटर्स का हिस्सा 62.10 परसेंट है। नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Non Institutional Investors) 37.74 परसेंट और विदेशी निवेशक (FIIs) 0.16 परसेंट की हिस्सेदारी रखे हुए हैं। पिछले दो सालों में ईवी सेक्टर का ये स्टॉक मल्टीबैगर ब न गया है। कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी सिर्फ 3.05 परसेंट और डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.94 परसेंट पर बना हुआ है।

मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड क्या करती है

Mercury Ev-Tech Ltd कंपनी इलेक्ट्रिक वेहिकल्स सेक्टर में काम करती है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार और इलेक्ट्रिक गोल्फ कार जैसे वेहिकल्स मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे

 

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025