दांव लगाओ, पैसे कमाओ! हर शेयर पर होगा 750 रुपए का फायदा

बैंक सेक्टर के एक स्टॉक में जबरदस्त तेजी आने वाली है। कई ब्रोकरेज हाउसेस ने इस शेयर का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। इस हिसाब से हर शेयर पर निवेशक 750 रुपए से भी ज्यादा का फायदा ले सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार भले ही गुरुवार, 28 नवंबर को लाल हो गया लेकिन एक बैंक स्टॉक कमाई का शानदार मौका दे रहा है। गिरावट के बावजूद इस शेयर को बड़ा टारगेट मिला है। यह शेयर देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का है। दरअसल, पहली बार HDFC बैंक का मार्केट कैप (Mcap) 14 लाख करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गया है। इसके बाद शेयर में मार्केट एक्सपर्ट्स ने दांव लगाने की सलाह दी है। हालांकि, बाजार में गिरावट का असर एचडीएफसी बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) पर भी देखने को मिला है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का माना है कि HDFC बैंक के हर शेयर पर निवेशकों को 750 रुपए से ज्यादा का फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे...

HDFC Bank Share Price

पिछले कुछ समय में एचडीएफसी का शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को शेयर 1,793.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अप्रैल 2022 में एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद से शेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा है। अप्रैल 2022 को HDFC बैंक के एक शेयर की कीमत 1,722 रुपए थी, जो उस साल का हाई था लेकिन अगले दो महीने में ही शेयर फिसलकर 1,271 रुपए तक गिर गया।

Latest Videos

2023 से शेयर में सुधार

एचडीएफसी के शेयर में साल 2023 में थोड़ा सुधार देखने को मिला। इस शेयर ने जुलाई 2023 में 1,757 रुपए का हाई और अक्टूबर में 1,460 रुपए का लो बनाया था। फरवरी 2024 में शेयर ने 1,363 रुपए का लो बनाया और 27 नवंबर 2024 को 1,818 रुपए का अपना हाई बनाया। हालांकि, तीन साल में निवेशकों को ज्यादा कुछ शेयर ने नहीं दिया है। अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है।

HDFC Bank : हर शेयर पर 750 रुपए का फायदा

एचडीएफसी बैंक के शेयर पर कई ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाने की सलाह दी है। BNP Paribas ने इस शेयर का टारगेट प्राइस (HDFC Bank Share Price Target) 2,550 रुपए दिया है। इस हिसाब से अगर कोई गुरुवार, 28 नवंबर को इस शेयर को खरीदता है तो उसे हर शेयर पर 755 रुपए से ज्यादा का फायदा हो सकता है।

HDFC Bank Share Price Target

एचडीएफसी बैंक शेयर का टारगेट प्राइस Goldman Sachs ने 2,156 रुपए दिया है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं। इसके अलावा DAM कैपिटल ने शेयर का टारगेट प्राइस 2,130 रुपए, Bernstein ने 2,100 रुपए और जेफरीज (Jefferies) ने 2,020 रुपए का टारगेट दिया है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में क्यों आएगी तेजी

HDFC बैंक के शेयर में ने कुछ समय में आउटपरफॉर्म किया है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिधर जगदीशन ने हाल ही में कहा कि हाई इंटरेस्ट रेट साइकिल की वजह से टर्म डिपॉजिट में दिलचस्पी ज्यादा दिखी है। डिपॉजिट ग्रोथ एवरेज 15% तक रहा है। हालांकि, लोन ग्रोथ FY25 में थोड़ा कम रहने की उम्मीद है।

HDFC बैंक फायदे या घाटे में

कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो कैश डिपॉजिट रेशियो में तेजी से गिरावट आ रही है, जो अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे बैंक के कॉस्ट ऑफ फंड्स पर प्रेशर रिलीज होगा। वहीं, बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.45%-3.5% तक बना हुआ है। दूसरी तिमाही में बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ 15.1% तक चढ़ा है,जो 25,001 बिलियन रुपए पर पहुंच गया है। 30 सितंबर 2024 तक बैंक का बैलेंस शीट भी 36,881 बिलियन रुपए में था। इस हिसाब से बैंक में स्टेबिलिटी बनी हुई है। यही कारण है कि ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे

 

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

 

Share this article
click me!

Latest Videos

New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025
Sports Awards 2024: मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 30 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार
42 साइक्लिस्ट, 1600 KM का सफर: उदगीर से अयोध्या तक प्रेरणादायक कहानी । Mahakumbh 2025
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल