शेयर बाजार में गिरावट के बीच, मार्केट एक्सपर्ट्स ने 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में पैसा बन सकता है। इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 28 नवंबर को शेयर बाजार (Share Market) में अचानक से बड़ी गिरावट आई है। सुबह बाजार खुलने के बाद बढ़त बनाए हुए था लेकिन दोपहर आते-आते धड़ाम हो गया। 1 बजे तक सेंसेक्स (Sensex) 900 अंक से ज्यादा टूटकर 79,310 और निफ्टी (Nifty) 250 अंक की गिरावट के साथ 24,010 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 के 36 शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में जमकर बिकवाली हो रही है। बाजार के बदलते मूड में मार्केट एक्सपर्ट्स ने तीन से पांच दिनों के लिए 5 शेयर खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। देखें लिस्ट...
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इरेडा के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 212 रुपए और दूसरा टारगेट 219 रुपए का दिया है। इस पर 198 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 4.21% की तेजी के साथ 205.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज हाउस IIFL सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर को 306-308 रुपए की रेंज में खरीदना है और 301 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 318 है। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 306.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
IIFL सिक्योरिटीज ने निवेशकों को Cams के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 4820-4850 रुपए की रेंज में पोर्टफोलियो में शामिल करना है। इस पर 4,770 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। इसका टारगेट प्राइस 4,970 रुपए है। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 4,855 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
पॉलीकैब के शेयर को IIFL सिक्योरिटीज ने 7000-7045 रुपए तक की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर पर स्टॉपलॉस 6,970 रुपए का दिया है। इसका टारगेट प्राइस 7,180 रुपए है। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 7,135.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने निवेशकों से EID Parry खरीदने को कहा है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 900 रुपए और दूसरा टारगेट 925 रुपए का है। इस पर 845 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। गुरुवार दोपहर 1 बजे तक शेयर 2.86% की तेजी के साथ 876.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO
14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे