तूफान मेल बना 2.5 रुपए वाला शेयर, 20 हजार के दनादन बनाए 1 करोड़

2.5 रुपए के शेयर ने 5 साल में करोड़पति बना दिया है। गुरुवार, 28 नवंबर 2024 को शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। इस शेयर को खरीदने में निवेशक टूट पड़े हैं।

बिजनेस डेस्क : गुरुवार को शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स में 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है। दोपहर 1.30 बजे तक सेंसेक्स 79,220 और निफ्टी 300 अंक गिरकर 23,980 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी-50 के 46 शेयरों में गिरावट है। इस बीच एक एनर्जी स्टॉक में जबरदस्त हिट लगा है। 5% की अपर सर्किट के साथ शेयर उछाल मार रहा है। शेयर में तेजी एक ऑर्डर विन के बाद आया है। 5 साल पहले सिर्फ 2.50 रुपए वाला शेयर 28 नवंबर 2024 को 1,494.45 रुपए पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं करोड़पति बनाने वाले इस स्टॉक के बारें में...

एनर्जी स्टॉक में जबरदस्त तेजी

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयरों में 5% की तेजी आई है। इसमें अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे कंपनी को मिलने वाला एक बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को सोलर PV प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसमें 2012 MWp DC का प्रोजेक्ट डेवलप करना है। बुधवार, 27 नवंबर को कंपनी ने बताया, 2,012.47 मेगावाट की सौर PV प्रोडक्ट बनाने के लिए 1,233.47 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Latest Videos

5 साल पहले 2.5 रुपए का था शेयर

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज का शेयर आज से 5 साल पहले 29 नवंबर 2019 को सिर्फ 2.50 रुपए का था। उस समय अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके पास करीब 40 हजार शेयर होते। करीब 1,500 रुपए के हिसाब से इस शेयर की वैल्यू 6 करोड़ रुपए के आसपास होती। मतलब अगर किसी ने सिर्फ 20 हजार रुपए लगाए होते तो उसके पास आज 1.2 करोड़ रुपए हो गए होते।

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज शेयर का रिटर्न

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज शेयर ने इस साल 2024 में अब तक 240% का जोरदार रिटर्न (Waaree Renewable Technologies Share Return) दिया है। पिछले एक साल में शेयर ने 440% का जोरदार रिटर्न दे चुका है। पिछले पांच साल में इसका रिटर्न करीब 60,000% का रहा है।

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज शेयर का हाई

वॉरी रिन्यूबल टेक्नोलॉजीज शेयर का 52 वीक हाई (Waaree Renewable Technologies Share 52 Week High) 3,037 रुपए है। इसी साल 15 मार्च, 2024 को कंपनी ने निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का भी तोहफा दिया था। कंपनी में संस्थागत निवेशकों की होल्डिंग ज्यादा नहीं है। FIIs की हिस्सेदारी भी काफी कम है। वहीं DIIs जीरों के करीब ही हैं। इसका करीब 75% हिस्सा प्रमोटर्स के पास ही है, पब्लिश शेयर होल्डिंग सिर्फ 25% तक है। कंपनी का मार्केट कैप (Waaree Renewable Technologies Market Cap) मौजूदा समय में 15,500 करोड़ से ज्यादा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भर-भरकर छापने हैं नोट तो कस लें कमर, जल्द खुल रहा इस कंपनी का IPO

 

14% उछला Adani का ये Stock, गिरे बाजार इन 10 शेयरों ने भी बरसाए पैसे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी