₹7 वाला शेयर 800 के पार! इस मल्टीबैगर शेयर ने कैसे बदली किस्मत

Published : Jun 06, 2025, 10:20 PM IST
Investor

सार

RMC Switchgears के शेयर ने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। ₹7 से बढ़कर ₹800 के पार पहुंचने वाला यह शेयर 5 सालों में 5900% का रिटर्न दे चुका है। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Share: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने कम समय में निवेशकों पर पैसों की बारिश की है। इन्हीं में से एक शेयर है RMC Switchgears Ltd का। इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। शुक्रवार 6 जून को भी स्टॉक 1% से ज्यादा तेजी के साथ 815 के लेवल पर क्लोज हुआ। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की कहानी।

कभी 7 रुपए थी शेयर की कीमत

आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर की कीमत कभी सिर्फ 7.50 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल भी है। हालांकि, तब से अब तक शेयर फर्श से अर्श पर पहुंच चुका है। यानी अगर किसी निवेशक ने इस स्तर पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.08 करोड़ रुपए हो चुकी है।

मार्च 2017 में सिर्फ 30 रुपए का था स्टॉक

17 मार्च 2017 को आरएमसी स्विचगियर्स के शेयरों की कीमत सिर्फ 30 रुपए थी। वहीं, जुलाई 2023 में शेयर 492 रुपए के लेवल तक पहुंच गया। यानी 6 साल में शेयर की कीमत 16 गुना से ज्यादा बढ़ गई। यानी किसी निवेशक ने मार्च 2017 में इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो 2023 तक उसकी रकम बढ़कर 16 लाख से ज्यादा हो गई थी।

5 साल में दिया 5900% का रिटर्न

RMC Switchgears के स्टॉक ने पिछले 5 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान शेयर ने करीब 5900% का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1214 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो ये 407 रुपए तक फिसला है। 6 जून 2025 तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 857 करोड़ रुपए के आसपास था। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

क्या करती है RMC Switchgears

RMC Switchgears मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स का प्रोडक्शनऔर सप्लाई करती है। कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, पैनल और सुरक्षा उपकरण बनाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें