
Multibagger Share: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने कम समय में निवेशकों पर पैसों की बारिश की है। इन्हीं में से एक शेयर है RMC Switchgears Ltd का। इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। शुक्रवार 6 जून को भी स्टॉक 1% से ज्यादा तेजी के साथ 815 के लेवल पर क्लोज हुआ। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की कहानी।
आरएमसी स्विचगियर्स के शेयर की कीमत कभी सिर्फ 7.50 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल भी है। हालांकि, तब से अब तक शेयर फर्श से अर्श पर पहुंच चुका है। यानी अगर किसी निवेशक ने इस स्तर पर 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.08 करोड़ रुपए हो चुकी है।
17 मार्च 2017 को आरएमसी स्विचगियर्स के शेयरों की कीमत सिर्फ 30 रुपए थी। वहीं, जुलाई 2023 में शेयर 492 रुपए के लेवल तक पहुंच गया। यानी 6 साल में शेयर की कीमत 16 गुना से ज्यादा बढ़ गई। यानी किसी निवेशक ने मार्च 2017 में इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो 2023 तक उसकी रकम बढ़कर 16 लाख से ज्यादा हो गई थी।
RMC Switchgears के स्टॉक ने पिछले 5 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस दौरान शेयर ने करीब 5900% का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1214 रुपए का है। वहीं, 52 हफ्तों के निचले स्तर की बात करें तो ये 407 रुपए तक फिसला है। 6 जून 2025 तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 857 करोड़ रुपए के आसपास था। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
RMC Switchgears मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स का प्रोडक्शनऔर सप्लाई करती है। कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, पैनल और सुरक्षा उपकरण बनाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)