
Multibagger Stock : शेयर बाजार में एक भी सही मल्टीबैगर स्टॉक हाथ लग जाए तो किस्मत पलटते देर नहीं लगती है। इन स्टॉक्स का रिटर्न कुछ ही सालों में इतना धांसू होता है कि लाखों रुपए करोड़ों में बदल सकते हैं। ऐसा ही एक शेयर त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड (Triveni Turbine Ltd) का है, जिसने पांच साल में जादू कर दिया है। इस दौरान निवेशकों की अच्छी-खासी कमाई हुई है। हालांकि, सोमवार 10 फरवरी को यह शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। आइए जानते हैं इसका अब तक का रिटर्न...
10 फरवरी को त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड का शेयर (Triveni Turbine Share Price) 570 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। हालांकि, 6 फरवरी 2020 को इसकी कीमत सिर्फ 95 रुपए थी। तब से लेकर आज तक शेयर 500% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
त्रिवेणी टरबाइन के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल के दौरान इसका रिटर्न करीब 23% रहा है। तीन साल में इस शेयर ने 179% तक चढ़ा है। इस शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 885 रुपए है। अगर इस लेवल पर किसी निवेश की कमाई देखी जाए तो करीब 900% का है। शेयर का 52 वीक लो 421.10 रुपए है।
सस्ता है पर अच्छा है! 2 रुपए के शेयर ने 50 हजार को बनाया 1 करोड़
त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड में हिस्सेदारी की बात करें तो कुल 8 प्रमोटर्स के पास 55.84 परसेंट तक हिस्सा है। कंपनी में 1.49 लाख शेयरहोल्डर्स के पास 44.16 फीसदी तक हिस्सा है। जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास करीब 14.03 करोड़ शेयर हैं।
त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड का नेट प्रॉफिट अक्टूबर से दिसंबर तक 92.40 करोड़ रुपए है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 68.20 करोड़ रुपए था। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 35.50 फीसदी तक बढ़ा है। दिसंबर तिमाही इसकी कुल सेल्स 503.40 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल समान तिमाही में 431.70 करोड़ रुपए ही थी।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
मल्टीबैगर किंग! 5 साल में 137 गुना रिटर्न, खरीदने वालों की तो लग गई लॉटरी
80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह