Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में

Published : Jan 30, 2025, 05:19 PM IST
Share market positive Story

सार

रिटेल सेक्टर के एक शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। दो साल में 2,135% और 10 साल में 30,000% का रिटर्न दिया है। इसमें दांव लगाने वालों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा उछाल देखने को मिला। हालांकि, इस दौरान कई स्टॉक्स में गिरावट भी देखने को मिली। इनमें एक शेयर V2 Retail का भी है, जो पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार, 29 जनवरी को ये शेयर (V2 Retail Share Price) 0.82% गिरकर 1,856 रुपए पर बंद हुआ। पिछले कुछ सालों से इस स्टॉक में लगातार तेजी बनी हुई है। फरवरी 2023 में इसकी कीमत सिर्फ 85 रुपए हुआ करती थी। 10 साल में इसका रिटर्न 30000% से भी ज्यादा रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के अब तक के रिटर्न के बारें में...

V2 Retail शेयर का दमदार रिटर्न 

वी2 रिटेल का शेयर फरवरी 2023 में सिर्फ 85 रुपए का था, जो एक समय 1,900 रुपए के पार निकल गया था। हालांकि, अभी इसमें थोड़ी गिरावट है। मतलब करीब दोसाल में निवेशकों को 2,135% का रिटर्न मिला है। 10 साल में इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसका रिटर्न 30,000% का रहा है। 10 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों की रकम बढ़कर 2.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गई है। इस शेयर का हाई लेवल 1,933 रुपए है, जो इसी हफ्ते बनाया है।

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह

कितनी दमदार है V2 Retail कंपनी देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली रिटेल कंपनियों में शामिल है। ये कपड़े और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बेचने का काम करती है। Q3FY25 में इसका प्रदर्शन दमदार रहा है। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 58% बढ़कर 590.9 करोड़ पहुंच गया है। EBITDA भी काफी जबरदस्त रहा है। Q3FY25 में कंपनी ने 21 नए स्टोर खोले है। उसके कुल स्टोर्स की संख्या 160 है।

शेयर में अभी दांव लगाएं या नहीं 

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने इस शेयर में बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस (V2 Retail Share Price Target) 2,230 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 3-4 सालों में 50% सालाना बिक्री वृद्धि (CAGR) कंपनी दर्ज कर सकती है। इससे मार्जिन में विस्तार और स्टोर की परफॉर्मेंस बेहतर हो सकता है। V2 Retail पैन इंडिया लेवल पर विस्तार का प्लान बना रही है। अगले 10 सालों में बड़े डेवलपमेंट के मौके देख रही है। नुवामा का मानना है कि कंपनी आने वाले सालों में इसी रफ्तार से स्टोर एक्सपैंशन करती रहेगी, जिसका असर शेयरों पर देखने को मिलेगा।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट 

 

छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल! 

PREV

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार