शेयर बाजार में ऐसे कई मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) हैं, जिन्होंने निवेशकों को कम समय में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड का, जिसने 3 साल में निवेशकों को 18 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।
Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे कई मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) हैं, जिन्होंने निवेशकों को कम समय में अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd Share) का। हाल ही में ये स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1040 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में ये 1007 रुपए पर बंद हुआ।
3 साल में Aurionpro Solutions ने दिया 18 गुना रिटर्न
Aurionpro Solutions के शेयर ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 18 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दरअसल 12 जून, 2020 को इस शेयर की कीमत 56 रुपये थी। वहीं 16 जून, 2023 को बीएसई पर यह स्टॉक 1021 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 3 साल में शेयर अपनी कीमत के 18 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया।
3 साल पहले लगाए होते 1 लाख तो हो जाते 18 लाख
अगर किसी इन्वेस्टर ने 3 साल पहले Aurionpro Solutions के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 18 लाख रुपये हो जाती। बता दें कि इस कंपनी का मार्केट कैप 2430 करोड़ रुपए है। शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो BSE पर यह 71 रुपए है। वहीं 52 वीक हाई 1029 रुपए का है।
क्या करती है Aurionpro Solutions?
Aurionpro Solutions आईटी सेक्टर की एडवांस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन कंपनी है। ये बैंकिंग, पेमेंट, मोबिलिटी और गवर्मेंट सेक्टर की जरूरतों को पूरा करती है। मार्च, 2023 की आखिरी तिमाही में कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में हुए 18.97 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 32.21% की ग्रोथ दर्ज की।
ये भी देखें :