देश की जानी-मानी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। इसके साथ ही ये कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (लाभांश) का फायदा भी दे रही हैं। इस हफ्ते यानी 19 से 23 जून के बीच भी कई कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड होने वाले हैं, जिनसे तगड़ी कमाई होगी।
Ex-Dividend Share: इन दिनों देश की जानी-मानी कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं। इसके साथ ही ये कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड (लाभांश) का फायदा भी दे रही हैं। आने वाले हफ्ते यानी 19 से 23 जून के बीच भी कई कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड होने वाले हैं। ऐसे में अगर किसी के पोर्टफोलियो में इन 33 कंपनियों के शेयर पड़े हैं, तो उसे तगड़ा मुनाफा होने वाला है।
जानें किस दिन कौन-सी कंपनियों के शेयर होंगे Ex-Dividend
तिमाही नतीजों के ऐलान के साथ ही कंपनियां लाभांश की घोषणा भी करती हैं। यही वजह है कि कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, सिएट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा एलेक्सी जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
19 जून को ये शेयर होंगे एक्स डिविडेंड
19 जून को हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर एक्स डिविडेंड हो रहे हैं। ये कंपनी शेयरहोल्डर्स को 22 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और फ्यूचरिस्टिक सॉल्यूशंस के शेयर भी 19 जून को ही एक्स-डिविडेंड होंगे।
20 जून को ये शेयर होंगे Ex-Dividend
20 जून को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में CEAT Ltd. सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 12 रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। इसके अलावा CERA सैनेटरीवेयर 50 रुपये और बैंक ऑफ इंडिया 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंट दे रहा है। 20 जून को ही न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, मेघमणि ऑर्गेनिक्स भी एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
21 जून को इन शेयरों का Ex-Dividend
21 जून को पॉलीकैब इंडिया का शेयर एक्स-डिविडेंड होगा। ये कंपनी 20 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दे रही है। इसी दिन ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, पैनसोनिक कार्बन लिमिटेड, श्री दिग्विजय सीमेंट भी एक्स डिविडेंड हो रहे हैं।
22 जून को इन कंपनी के शेयरों का Ex-Dividend
22 जून को टाटा ग्रुप की टाटा स्टील और टाटा एलेक्सी एक्स डिविडेंड होंगी। ये 3.6 रुपए और 60 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने वाली हैं। इनके अलावा ईमुद्रा लिमिटेड और सॉलिटेयर मशीन टूल भी इसी दिन एक्स डिविडेंड हो रहे हैं।
23 जून को ये शेयर होंगे एक्स डिविडेंड
23 जून को GHCL लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, रेमंड, टोरेंट फार्मा, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, ड्यूट्रॉन पॉलीमर्स, मेडिको इंटरकॉन्टिनेंटल, डालमिया भारत लिमिटेड, स्काई सिक्योरिटीज और स्काई इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं।
ये भी देखें :
Share Market Update: ऑलटाइम हाई तोड़ने को बेताब है सेंसेक्स, निफ्टी भी 18826 के लेवल पर हुआ क्लोज