1 लाख लगाए, 10 करोड़ पाए! शेयर मार्केट का सुपरस्टार बना ₹4 वाला स्टॉक

Published : May 31, 2025, 04:05 PM IST
Share Market

सार

एक 4 रुपए के शेयर ने लॉन्ग टर्म में 1 लाख रुपए के निवेश को 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कर दिया है। कंपनी ने अब तक 10 बार बोनस शेयर दिए हैं और 11वीं बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी कर रही है। इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: सोचिए अगर 1 लाख लगाकर आप 10 करोड़ के मालिक बन जाएं तो? ये कोई सपना नहीं, बल्कि हकीकत है। ये कमाल किया है एक ऐसे शेयर ने, जिसकी कीमत कभी सिर्फ 4 रुपए थी। हम बात कर रहे हैं संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) की। इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है। सिर्फ शेयर प्राइस ही नहीं, बार-बार मिले बोनस शेयरों ने भी मुनाफे की गाड़ी को बुलेट स्पीड दी है। अब कंपनी 11वीं बार बोनस देने की तैयारी में है। चलिए जानते हैं, इस सुपरस्टार स्टॉक के मल्टीबैगर बनने की कहानी...

1 लाख से बनाए 10 करोड़

7 जनवरी 2005 को संवर्धन मदरसन के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाने वालों की रकम आज करीब 10 करोड़ हो गई है। उस वक्त कंपनी के शेयर की कीमत (Samvardhana Motherson International Share) सिर्फ 3.92 रुपए थी। उस समय 1 लाख रुपए से करीब 25,510 शेयर मिलते, लेकिन असली जादू बोनस शेयरों का है। कंपनी ने 2005 से 2022 तक 8 बार 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर दिए। इसका मतलब है कि हर 2 शेयर पर आपको 1 बोनस शेयर मिला। इस तरह आपके शेयरों की संख्या बढ़कर 6,53,760 हो गई। अभी शेयर 152.70 रुपए पर है, इस तरह निवेश की राशि करीब 10 करोड़ हो गई होती।

11वीं बार बोनस शेयर का तोहफा

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने 29 मई 2025 को 11वीं बार 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। मतलब हर 2 शेयर पर निवेशकों को 1 नया शेयर फ्री मिलेगा। इससे पहले कंपनी 1997, 2000, 2005, 2007, 2012, 2013, 2015, 2017, 2018 और 2022 में बोनस शेयर बांट चुकी है। लगातार बोनस मिलना कंपनी की मजबूती का संकेत है।

कंपनी के फायदे भी लगातार बढ़ रहे हैं

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1051 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 19% ज्यादा है। इसका मतलब है कंपनी न सिर्फ मुनाफे में बढ़ोतरी कर रही है बल्कि फ्यूचर भी अच्छा नजर आ रहा है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें