मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 30.58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, वित्त वर्ष में 130 से अधिक नई शाखाएं खोलने की तैयारी

देश की अग्रणी एनबीएफसी में से एक मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है ।राजस्व वृद्धि, प्रॉफिट मार्जिन और एसेट क्वालिटी जैसे सभी प्रमुख संकेतकों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है।

कोच्चि, 19 जून, 2023. देश की अग्रणी एनबीएफसी में से एक मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी ने राजस्व वृद्धि, प्रॉफिट मार्जिन और एसेट क्वालिटी सहित सभी प्रमुख मैट्रिक्स में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी वित्त वर्ष 22-23 के लिए 30.58 प्रतिशत की मजबूत दोहरे अंकों की सालाना वृद्धि की रिपोर्ट करने वाली देश की कुछ एनबीएफसी में से एक बनी हुई है। कंपनी ने वित्त वर्ष 19-20 से लगातार वृद्धिशील बढ़ोतरी दर्ज की है, यानी पिछले चार वर्षों में 135 प्रतिशत की वृद्धि।

मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने 544.44 करोड़ रुपए की कुल आय अर्जित की, साथ ही कंपनी का कर पश्चात लाभ (पीएटी) भी 52 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 81.77 करोड़ रुपए रहा। फर्म की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट समेकित संपत्ति (एयूएम) वित्त वर्ष 22-23 में 3,262.78 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,498.60 करोड़ रुपए थी। कंपनी की एसेट क्वालिटी मजबूत रही और नेट एनपीए 0.37 प्रतिशत पर रहा- जो उद्योग में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।

Latest Videos

वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मैथ्यू मुथूट्टू ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि मुथूट्टु मिनी फाइनेंसर्स ने पिछले चार वर्षों में 135 प्रतिशत की उल्लेखनीय इन्क्रीमेंटल ग्रोथ हासिल की है, जो हमारे विजन और मिशन के अनुरूप है। इस अवधि के दौरान, मुथूट्टू मिनी की क्रेडिट रेटिंग हर साल लगातार अपग्रेड होती रही है, जिससे पता चलता है कि कंपनी की ग्रोथ गुणात्मक होने के साथ-साथ मात्रात्मक भी है। यह वृद्धि मुख्य रूप से कंपनी द्वारा रखी गई मजबूत नींव के कारण संभव हो पाई है। देश भर में ग्राहकों का विश्वास जीतने में मुथूट्टु मिनी की सफलता हमारी टीम के समर्पण और ग्राहकों पर फोकस करने के हमारे विजन के अनुरूप है। अगर हम आगे नजर डालें, तो बाजार के नए अवसरों को हासिल करने, अपनी राजस्व धाराओं में विविधता लाने और अपने मूल्यवान ग्राहकों को उत्कृष्ट वित्तीय सेवाएं प्रदान करना जारी रखने की अपनी क्षमता को लेकर हम आश्वस्त हैं। आने वाले महीनों के दौरान, हम कंपनी के लिए मजबूत आधार का लाभ उठाते हुए शानदार ग्रोथ की उम्मीद करते हैं।’’

पी ई मथाई, चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मुथूट्टू मिनी ने कहा, ‘‘इस वित्तीय वर्ष में हमने जो ग्रोथ हासिल की है, उसे हम आगे बढ़ने के लिए हमारी योजनाओं के लिहाज से बेहतर संकेत मानते हैं। वित्त वर्ष 23-24 के दौरान हम देश भर में 130 से अधिक नई शाखाएँ खोलने और 1,000 से ज्यादा शाखाओं की उपलब्धि हासिल करने की योजना बना रहे हैं। हम समग्र एयूएम में 5,000 करोड़ रुपए प्राप्त करने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रति शाखा 5 करोड़ रुपए के औसत एयूएम को भी लक्षित कर रहे हैं। वर्ष के दौरान, कंपनी ने आक्रामक रूप से ग्राहकों के लिए अपनी डिजिटल पेशकशों को बढ़ाया, जिसमें MyMuthoottuApp की लॉन्चिंग भी शामिल है। इस ऐप के जरिये ग्राहक सिर्फ एक क्लिक के जरिये अपने लोन्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।’’

पिछले एक साल के दौरान मुथूट्टू मिनी फाइनेंसर्स ने 53 नई शाखाएं खोलकर और 2 लाख नए ग्राहकों को जोड़कर अपनी पहुंच का विस्तार किया है। नतीजतन, कंपनी का नेटवर्क अब कुल 871 शाखाओं के साथ बहुत व्यापक हो गया है। इस तरह विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए इसकी वित्तीय सेवाओं तक अधिक पहुंच संभव हो गई है।

About Muthoottu Mini Financiers Ltd:

Muthoottu Mini Financiers Limited is a Non-Banking Financial Company (NBFC) founded by the visionary Mr M Mathew Muthoottu as the common man’s financier in 1921. The business set up by Mr M Mathew Muthoottu to fuel a common man’s dream with finance at the right time has today grown into a large NBFC (Incorporated in 1998) with 850+ branches across India. The Company has stayed true to its vision while achieving multi-dimensional growth over the years. Easy access to Gold Loans form the core business of the company. The wide branch network established over the years in the states of Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, Pondicherry, Maharashtra, Goa, Delhi, Gujarat and Haryana, has made gold loans easily accessible to the common man. To make available a One-Stop experience to its customer, the Company also provides Wealth Management, Money Transfer (Domestic and International), Recharge & Bill Payments, Insurance, gold coins and jewelleries. To know more please visit: https://www.muthoottumini.com/

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025