पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखी गई और ये अपने ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। सेंसेक्स 466 और निफ्टी 137 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। ऐसे में इस हफ्ते शेयर बाजार का मूड कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।
Share Market Predictions: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी देखी गई और ये अपने ऑल टाइम हाइएस्ट लेवल के नजदीक पहुंच गया। बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 466 और निफ्टी 137 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। 19 जून यानी सोमवार से नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस हफ्ते शेयर बाजार का मूड कैसा रहेगा और कौन-कौन से फैक्टर इस पर असर डाल सकते हैं, आइए जानते हैं।
1- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी
पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 6,644 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इनके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 1,320 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की। इस तरह जून के महीने में अब तक FII ने 6,886 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि FII की खरीदारी आगे भी जारी रह सकती है, जिसका सीधा असर बाजार में तेजी के रूप में दिख सकता है।
2- मॉनसून इफेक्ट
मानसून में इस साल देरी होने का अनुमान है। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट कोस्ट पर एक चक्रवात के बढ़ने की वजह से मानसून में देरी हो रही है। मानसून में देरी का असर खरीफ फसल की बुआई पर पड़ेगा। ऐसे में शेयर बाजार भी इससे प्रभावित हो सकता है।
3- तेल की कीमतें
16 जून को खत्म हुए हफ्ते में ब्रेंट क्रूड 2.4% बढ़कर 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। रूस के ऊर्जा मंत्री निकोलाई शुलगिनोव का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में इस हफ्ते कच्चे तेल के दामों का असर भी बाजार पर पड़ेगा।
4- पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
पीएम मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिकी की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी US कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के बिजनेसमैन और उद्योग प्रमुखों से भी बातचीत करेंगे। ऐसे में मोदी की इस यात्रा का पॉजिटिव असर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।
ये भी देखें :
Multibagger Stock: 3 साल में इस शेयर ने दिया 18 गुना रिटर्न, 56 रुपए का शेयर पहुंचा 1021 के लेवल पर