10 हजार की मंथली SIP बनी 3 करोड़, इस Fund ने दिया छप्पड़फाड़ रिटर्न

एक म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है। 10 लाख के निवेश को 7 करोड़से भी ज्यादा बना दिया! SIP से इसमें निवेश करने वालों को भी बंपर रिटर्न मिला है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार, 12 नवंबर को बाजार दिन के ऊपरी स्तर से 1,145 अंक गिरकर बंद हुआ। बाजार की इसी उठापटक के बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसने हैरान करके रख दिया है। एक फंड ने 10 लाख की रकम को 22 साल में 7.26 करोड़ रुपए में बदल दिया है। यह एक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) है, जिसमें लंबे समय तक बने रहने वाले निवेशक मालामाल बन गए हैं। आइए जानते हैं आखिर किस म्युचअल फंड ने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया है...

22 साल में बने करोड़ों के मालिक

देश के सबसे बड़े मल्टी एसेट अलोकेशन फंड्स में से एक ICICI प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में 22 साल में 10 लाख रुपए के निवेश को 12 नवंबर 2024 को 7.26 करोड़ रुपए कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इसी दौरान यही रकम इसके बेंचमार्क यानी निफ्टी 200 TRI में सिर्फ 3.36 करोड़ रुपए ही हुई है। ICICI Prudential Multi Asset Fund अंडर मैनेजमेंट AUM 59,495 करोड़ रुपए का रहा है। मतलब इंडस्ट्री में कुल मल्टी एसेट एलोकेशन के एयूएम का 48% तक हिस्सा इसी फंड हाउस के पास है। 31 अक्तूबर, 2002 को इस फंड में 10 लाख रुपए के निवेश ने 30 सितंबर 2024 तक सालाना 21.58% के कंपाउंड इंट्रेस्ट के साथ बढ़ा है।

Latest Videos

बंपर रिटर्न, निवेशक बने करोड़पति

इस फंड ने SIP के जरिए निवेश करने वालों को भी बंपर रिटर्न दिया है। इस फंड में मंथली 10,000 रुपए की एसआईपी करने वालों को 22 साल में 2.9 करोड़ रुपए मिला है। सबसे बड़ी बात कि उनकी कुल निवेश सिर्फ 26.4 लाख रुपए ही रही है। निवेशकों को 18.37% CAGR के हिसाब से रिटर्न मिला है।

बंपर रिटर्न का कारण

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में इक्विटी, डेट और कमोडिटी के फंड मैनेजर मिलकर इन्वेस्टमेंट की स्ट्रैटजी तैयार करते हैं। इस फंड का हर साल का रिटर्न बदलता रहता है। फंड इक्विटी, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स, गोल्ड ETF की यूनिट्स, सिल्वर ईटीएफ यूनिट्स में निवेश करता है। जिसका फायदा इसके रिटर्न पर दिखता है। लॉन्ग टर्म में निवेश करने वालों को कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

 

चार साल में 15 गुना हुआ पैसा, ₹4 के सरकारी शेयर ने सेट कर दी लाइफ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December