असफलता से सफलता की उड़ान तक, जानें 449 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले इस शख्स की कहानी

Published : Jul 30, 2025, 01:35 PM IST
Nayan Shah net worth business

सार

Nayan Shah Net Worth: ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई करने के बाद भारत लौटे नयन शाह ने Clear Premium Water कंपनी शुरू की और 449 करोड़ की मार्केट वैल्यू तक कंपनी को पहुंचाया। जानिए इस युवा उद्यमी की प्रेरणादायक कहानी।

बिजनेस डेस्क। भारत से विदेश जाकर पढ़ाई करने का ट्रेंड छाया हुआ है। हर साल लाखों बच्चे विदेश पढ़ने के लिए जाते हैं और वहीं सेटल होने की इच्छा रखते हैं, हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो वापस अपने देश में आकर बिजनेस या नौकरी करना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बिजनेसमैन की कहानी बताएंगे, जिसने ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की और भारत आकर 449 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।

इस शख्स का नाम नयन शाह (Nayan Shah) है। जिन्होंने अन्य बच्चों की तरह विदेश में पढ़ने का सपना देखा। कुछ करने की चाहत में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और स्टडी कंप्लीट की। लेकिन, नयन का मन विदेश में सेटल होने का नहीं था। वह भारत आकर कुछ करना चाहते थे। इस सोच के साथ वह इंडिया वापस लौट आए और Clear Premium Water कंपनी की शुरुआत की।

कौन हैं नयन शाह ?

DNA English की रिपोर्ट के अनुसार, नयन शाह का जन्म 1980 में गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उनका परिवार दशकों से इलेक्ट्रिकल और केबल बिजनेस से जुड़ा था। नयन फैमिली बिजनेस संभालने की बजाय कुछ अलग करना चाहते थे। अहमदाबाद से ग्रेजुएशन करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए। यहां उन्होंने सिडनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से आगे की पढ़ाई की। उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर भी काम किया और वहां से उन्हें बिजनेस की गहरी समझ मिली। इसके बाद वे 2002 में भारत लौट आए।

ये भी पढ़ें- GNG Electronics Share Price: जानिए प्राइस अपडेट, बिजनेस स्ट्रैटेजी, रिस्क और ग्रोथ प्लान

पहली बार में नहीं मिली सफलता

नयन शाह बिजनेस की शुरुआत करना चाहते थे, वह अच्छा आइडिया तलाश रहे थे। इसी बीच उन्हें Red Bull एनर्जी ड्रिंक से प्रेरणा मिली। उन्होंने पुराने बॉस के साथ मिलकर 2 करोड़ रुपए निवेश किए और Current नाम की एनर्जी ड्रिंक लॉन्च की। इसकी सप्लाई देश के 1600 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग कंपनियों में की गई, लेकिन इससे उम्मीद के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- सैलरीड क्लास के लिए खुशखबरी: EPFO के नए नियम से अब घर खरीदना ज्यादा आसान

Clear Premium Water की शुरुआत

पहले बिजनेस में मुनाफा न मिलने के बाद भी नयन ने हार नहीं मानी। उन्होंने महसूस किया कि भारत में क्लीन ड्रिंकिंग वाटर की किल्लत है। इसी सोच के साथ उन्होंने 2005 में उन्होंने Clear Premium Water की शुरुआत की। उनका फोकस था– गुणवत्ता, इनोवेशन और हर किसी तक पहुंच। आज के समय में देशभर में कंपनी की 45 से ज्यादा यूनिट्स हैं और इसकी बोतलें 1.25 लाख से भी ज्यादा रिटेल स्टोर्स में बिक रही हैं। आंकड़ों के अनुसार, क्लीयर प्रीमियम वाटर की मार्केट वैल्यू 449 करोड़ है। इससे इतर, नयन शाह की नेटवर्थ 351 करोड़ के आसपास है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर