NSDL: ग्रे मार्केट में कैसा चल रहा है IPO का जादू, जानिए कब और कैसी हो सकती है लिस्टिंग?

Published : Jul 30, 2025, 12:03 PM IST
nsdl ipo gmp

सार

NSDL IPO: देश की टॉप डिपॉजिटरी कंपनी का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई से निवेश के लिए खुला है और ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल मचा रहा है। यह 100% OFS बेस्ड इश्यू है, जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स 14,400 रुपए में अप्लाई कर सकते हैं। जानिए पूरी डिटेल्स...

NSDL GMP : भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी NSDL ने बुधवार को अपना IPO लॉन्च कर दिया है। पहले ही दिन से यह इश्यू निवेशकों के बीच चर्चा में है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का यह इश्यू न सिर्फ ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि इसके जरिए कंपनी को 4,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की उम्मीद है। IPO की बोली 30 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 1 अगस्त 2025 तक चलेगी। आइए जानते हैं डिटेल्स...

NSDL IPO का ओवरव्यू

इश्यू ओपन- 30 जुलाई 2025

इश्यू क्लोज- 1 अगस्त 2025

प्राइस बैंड- 760-800 रुपए प्रति शेयर

इश्यू टाइप- पूरी तरह OFS (Offer for Sale)

इश्यू साइज- 4,011.60 करोड़ रुपए

लॉट साइज- 18 शेयर

मिनिमम निवेश- 14,400 रुपए (1 लॉट)

इसे भी पढ़ें- Adani Stock Alert: 1 अगस्त को हो सकता है बड़ा ऐलान, शेयर में अभी से हलचल

NSDL GMP : ग्रे मार्केट का हाल कैसा है

एनएसडीएल का IPO शुरू होने से पहले ही इसके शेयर ग्रे मार्केट में 140 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 940 रुपए तक की शुरुआती कीमत देखने को मिल सकती है, जो लगभग 17% का एक्सपेक्टेड रिटर्न दिखा रहा है। बता दें कि GMP (Grey Market Premium) भले अनऑफिशियल होता है, लेकिन यह निवेशकों की सेंटीमेंट को दिखाता है।

इसे भी पढ़ें- GNG Electronics Share Price: जानिए प्राइस अपडेट, बिजनेस स्ट्रैटेजी, रिस्क और ग्रोथ प्लान

NSDL: पूरा इश्यू सिर्फ OFS, कंपनी को नहीं मिलेगा डायरेक्ट फंड

इस इश्यू में कोई फ्रेश शेयर नहीं है। पूरे 5.01 करोड़ शेयर की बिक्री केवल प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स की ओर से की जा रही है। यानी यह एक 100% ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू है, जिसमें बिक्री करने वाले संस्थानों में शामिल हैं। इनमें NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज), SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, SUUTI (यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया का एडमिनिस्ट्रेटर)

NSDL IPO: निवेश के लिए कितना पैसा चाहिए?

न्यूनतम लॉट साइज- 18 शेयर

एक लॉट की कीमत (800 x 18)- 14,400 रुपए

मैक्सिमम लॉट- 13 लॉट यानी 1,87,200 रुपए तक

NSDL IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से कितने अमाउंट जुटाए

NSDL ने IPO की शुरुआत से पहले ही 61 प्रमुख एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपए की बड़ी रकम जुटा ली है। इस लिस्ट में LIC (जिसने 18 लाख से अधिक शेयर खरीदे), SBI म्यूचुअल फंड, Fidelity Funds, Nippon India MF, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, Ashoka White Oak Fund, HDFC, ICICI और SBI Life Insurance जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इतने बड़े संस्थागत निवेशकों की भागीदारी से यह साफ है कि इस इश्यू से बाजार को काफी उम्मीदें हैं।

NSDL IPO की अलॉटमेंट-लिस्टिंग डेट

अलॉटमेंट फाइनल- 4 अगस्त 2025

डीमैट में शेयर ट्रांसफर- 5 अगस्त 2025

लिस्टिंग डेट- 6 अगस्त 2025 (BSE पर)

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें शेयर बाजार या किसी खास कंपनी में निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन