कई बदलाव लेकर आया अप्रैल, दवाएं और गहने हुए महंगे, सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस, मिलेगा अधिक ब्याज

Published : Apr 01, 2023, 08:44 AM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 09:11 AM IST
Gas Cylinder

सार

आज से दवाएं और सोने-चांदी के गहने महंगे हो गए हैं। सोने के गहने सिर्फ छह अंक के हॉलमार्क के साथ बेचे जा सकेंगे। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 92 रुपए की कमी हुई है। 

नई दिल्ली। एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। यह महीना कई बड़े बदलाव लेकर आया है। इसका असर हर किसी पर पड़ेगा। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 92 रुपए की कमी की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब 2,028 रुपए हो गई है।

अगर आप बैंक में अपने पैसे जमा कर रखते हैं तो अधिक ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8% की जगह 8.2%, सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6% की जगह 8.0%, किसान विकास पत्र में 7.2 फीसदी की जगह 7.5 फीसदी और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7.0 की जगह 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 साल की FD पर 7.0 की जगह 7.5 फीसदी, 3 साल की FD पर 6.9 की जगह 7.0 फीसदी, 2 साल की FD पर 6.8 की जगह 6.9 फीसदी और 1 साल की FD पर 6.6 फीसदी की जगह 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। RD पर 5.8 फीसदी की जगह 6.2 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बंद हो जाएगी चार अंक वाली हॉलमार्किंग

आज से चार अंक वाली हॉलमार्किंग बंद हो जाएगी। इसकी जगह सिर्फ छह अंक वाले हॉलमार्क सोने के गहनों की बिक्री होगी। इससे खरीददार को पता चल सकेगा कि सोना कितने कैरेट का है। इसके साथ ही गहने की पहचान करने में भी आसानी होगी। सोना पर सीमा शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी और चांदी पर 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है। इससे सोने-चांदी के गहने महंगे हो जाएंगे।

दवाएं हुईं मंहगी

जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ गई है। एंटीबायोटिक और पेनकिलर्स से लेकर दिल के रोगों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत में वृद्धि की गई है। 27 तरह की बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले दवाओं के कच्चे माल की कीमत में 12 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके चलते दवाओं के दाम बढ़े हैं।

महिला सम्मान योजना शुरू

आज से महिला सम्मान योजना शुरू हो गई है। बजट में इसकी घोषणा की गई थी। इसमें महिलाएं दो साल के लिए अधिकतम दो लाख रुपए जमा कर सकेंगी। उन्हें 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। जिन लोगों के पीएफ अकाउंट पैन कार्ड से जुड़े नहीं है वे पैसे निकालते हैं तो 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी टीडीएस लगेगा। PM वय वंदना योजना बंद हो गई है।

टैक्स में छूट की सीमा बढ़ेगी

आज से इनकम टैक्स की नई व्यवस्था लागू हो गई है। इसके तहत 7 लाख रुपए तक की टोटल इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। बजट 2023-24 में वित्ती मंत्री ने इसकी घोषणा की थी। इसका सीधा फायदा टैक्स पेयर्स को मिलेगा। पहले ये छूट 5 लाख रुपए तक थी।

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!