New Tax Regime Benefits: इस साल बजट में सरकार ने सैलरीड क्लास को बड़ी राहत देते हुए न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया। बजट प्रावधान 1 अप्रैल से लागू हो चुके हैं। जानते हैं इस साल आप इससे कितना पैसा बचा पाएंगे।
बजट में सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को राहत देते हुए New Tax Regime के तहत 12,00000 लाख रुपए तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री कर दिया। इससे आप कितनी बचत कर पाएंगे?
29
सैलरीड क्लास हैं तो 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री
अगर आप सैलरीड क्लास में आते हैं तो न्यू टैक्स रिजीम के तहत आपको 75000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। इसके बाद आपकी टैक्स छूट का दायरा बढ़कर 12.75 लाख हो जाता है।
39
7-8 लाख रुपए वालों को 30,000 का फायदा
न्यू टैक्स रिजीम के तहत 31 मार्च 2025 से पहले जिसकी इनकम 7 से 8 लाख रुपए सालाना थी, उसे 30000 रुपए टैक्स भरना पड़ता था। वहीं, अब 1 अप्रैल 2025 से चालू वित्त वर्ष में उसे कोई टैक्स नहीं लगेगा।
वहीं, 8 से 10 लाख रुपए की सालाना इनकम वालों को New Tax Reigme में अब तक करीब 50,000 रुपए का टैक्स भरना होता था। वहीं, नए वित्त वर्ष में उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा।
59
10-12 लाख इनकम वालों को होगी 80,000 रुपए की बचत
10 से 12 लाख रुपए की इनकम वालों को अभी तक टैक्स के रूप में 80,000 रुपए भरना पड़ता था। वहीं, न्यू टैक्स रिजीम में अब उनकी टैक्सेबल इनकम जीरो हो जाएगी।
69
12-15 लाख इनकम वालों को 35000 रुपए का फायदा
जिनकी सालाना इनकम 12 से 15 लाख रुपए है, उन्हें अभी तक 1.40 लाख टैक्स भरना पड़ता था। हालांकि, नए वित्त वर्ष में उन्हें सिर्फ 1.05 लाख का Tax देना होगा। यानी उन्हें 35000 रुपए की बचत होगी।
79
15-16 लाख रुपए की आय वालों को 50,000 रुपए का बेनीफिट
जिनकी इनकम 15 से 16 लाख रुपए के बीच है, उन्हें अब तक 1.70 लाख रुपए टैक्स भरना होता था। लेकिन नए वित्त वर्ष में अब 1.20 लाख रुपए लगेंगे। यानी उन्हें 50,000 रुपए का फायदा होगा।
89
16-20 लाख रुपए वालों को होगा 90,000 का फायदा
16 से 20 लाख रुपए की इनकम वाले लोगों को अब तक 2.90 लाख रुपए टैक्स भरना पड़ता था। जबकि नए वित्त वर्ष में उन्हें सिर्फ 2 लाख टैक्स देना होगा। यानी उनकी बचत 90,000 रुपए सालाना होगी।
99
20-24 लाख कमाने वालों को होगी 1.10 लाख रुपए की बचत
20 से 24 लाख रुपए कमाने वाले लोगों को अब तक साल के 4.10 लाख रुपए टैक्स में भरने पड़ते थे। लेकिन 1 अप्रैल के बाद से उन्हें सिर्फ 3 लाख रुपए देने होंगे। यानी उनकी सालाना बचत 1.10 लाख रुपए होगी।