High Return Stocks to Buy : शेयर बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 7 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो जोरदार रिटर्न दे सकते हैं। इनमें शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना है। इनमें Spicejet से लेकर APL Apollo Tube स्टॉक्स शामिल हैं।
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने स्पाइसजेट के शेयर को 6 से 9 महीने के लिहाज के खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 62 रुपए दिया है। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर 5.76% की तेजी के साथ 51.05 रुपए पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई लेवल 80 रुपए और लो लेवल 40 रुपए है।
27
2. PNC Infratech Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने PNC इंफ्राटेक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 450 रुपए दिया है। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर 275.90 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 575 रुपए और लो 235 रुपए है।
37
3. NCC Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने एनसीसी शेयर पर भी बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 335 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 217.20 रुपए से करीब 55% ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 365 रुपए और लो लेवल 170 रुपए है।
इंफ्रा स्टॉक एचजी इंफ्रा पर भी HDFC सिक्योरिटीज बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए 1,920 रुपए का टारगेट दिया है। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर 1,123 रुपए पर बंद हुआ। यहां से निवेशकों को 72% तक का रिटर्न मिल सकता है। शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,880 रुपए और लो 928 रुपए है।
57
5. Ashoka Buildcon Share Price Target
अशोका बिल्डकॉन के शेयर पर भी HDFC सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर 194.44 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 319 रुपए और लो 158 रुपए है।
67
6. APL Apollo Tubes Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने एक महीने के लिहाज से APL Apollo Tubes के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने को कहा है। इसका टारगेट प्राइस 1,695 रुपए और स्टॉपलॉस 1,535 रुपए का दिया है। गुरुवार, 17 अप्रैल को स्टॉक 1,587 रुपए पर बंद हुआ।
77
6. Dhampur Sugar Mills Share Price Target
धामपुर शुगर मिल्स के शेयर पर HDFC सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 137 रुपए और 144 रुपए दिया है। इस पर 114 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर 128.91 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 254 रुपए और लो लेवल 108 रुपए है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।