अब हाईवे से होगी आपकी कमाई: NHAI की नई स्कीम में FD से ज्यादा रिटर्न, जानें कैसे होगा निवेश

Published : Dec 25, 2025, 11:39 AM IST
nhai highway investment scheme

सार

NHAI Investment Scheme: अब आम निवेशक भी देश के नेशनल हाईवे में पैसा लगाकर कमाई कर सकेंगे। NHAI की नई इन्वेस्टमेंट व्यवस्था के जरिए सड़कों से मिलने वाले टोल कलेक्शन का हिस्सा निवेशकों को रेगुलर इनकम मिल सकता है, जो FD से बेहतर विकल्प बन सकता है। 

National Highway Investment Scheme: अब तक जब भी नेशनल हाईवे का नाम आता था, तो दिमाग में टोल प्लाजा, लंबी-चौड़ी सड़कें और सफर की तस्वीर आती थी, लेकिन अब वही हाईवे आम लोगों के लिए कमाई का नया रास्ता बनने जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक ऐसा निवेश मॉडल तैयार किया है, जिससे पहली बार रिटेल इनवेस्टर सीधे देश की सड़कों में पैसा लगा सकेंगे। इस पहल का नाम 'राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट' (RIIT) है। इसे मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही यह आम निवेशकों के लिए खुल सकता है।

हाईवे में इन्वेस्ट कैसे कर पाएंगे?

अब तक हाईवे और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में निवेश का रास्ता सिर्फ बड़ी कंपनियों और विदेशी निवेशकों के लिए खुला था। लेकिन इस नई पब्लिक इनविट स्कीम के जरिए अब रिटेल और घरेलू निवेशक भी सीधे इसमें हिस्सा ले सकेंगे। ठीक उसी तरह जैसे आप म्यूचुअल फंड में यूनिट खरीदते हैं, वैसे ही अब आप सड़कों में यूनिट खरीदकर, टोल टैक्स से होने वाली कमाई में हिस्सेदार बनेंगे।

नेशनल हाईवे में निवेश करने का तरीका क्या होगा?

  • आपके पास एक डीमैट अकाउंट (Demat Account) होना जरूरी है।
  • IPO आने पर आप Zerodha, Groww, Angel One जैसे ब्रोकरेज ऐप से निवेश कर सकेंगे।
  • लिस्टिंग के बाद शेयर बाजार में इसकी यूनिट्स खरीदी-बेची जा सकेंगी।

कैसे काम करेगी NHAI की ये स्कीम

जिस तरह शेयर बाजार में यूनिट खरीदते हैं, ठीक उसी तरह इसमें भी इनविट की यूनिट्स खरीदते हैं। ट्रस्ट उस पैसे से बनी सड़कों को सरकार से लीज पर लेकर मैनेज करता है। इन सड़कों से मिलने वाला टोल टैक्स ट्रस्ट की कमाई बनता है। खर्च निकालने के बाद जो पैसा बचता है, वह यूनिट होल्डर्स में बांट दिया जाता है। यानी सड़क पर चलने वाली हर गाड़ी, आपके निवेश की कमाई बढ़ा सकती है।

इनविट क्या है?

InvIT का पूरा नाम इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमें ट्रस्ट (Infrastructure Investment Trust) है। यह एक म्यूचुअल फंड जैसा ही एक निवेश मॉडल है। म्यूचुअल फंड का पैसा शेयरों में लगाता है। इनविट पैसा सड़क, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट्स में लगाता है। इनसे होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा निवेशकों को डिविडेंड के रूप में दिया जाता है।

आपको क्या फायदा होगा?

  • इनविट से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा निवेशकों को डिविडेंड के रूप में दिया जाता है।
  • यह उन लोगों के लिए खास है जो हर साल तय इनकम चाहते हैं और एफडी जैसी स्कीम से थोड़ा ज्यादा रिटर्न की उम्मीद रखते हैं।
  • यह स्कीम NHAI से जुड़ी हुई है, यानी पूरी तरह सरकारी मॉडल होने से इससे निवेश में भरोसे का फैक्टर काफी मजबूत हो जाता है।
  • लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह फायदेमंद हो सकता है। जैसे-जैसे ट्रैफिक बढ़ेगा, टोल कलेक्शन बढ़ेगा और इनकम भी बढ़ सकती है।

NHAI की इस स्कीम में 10 बड़े बैंक शामिल

SBI

PNB

HDFC बैंक

ICICI बैंक

Axis बैंक

IDBI बैंक

IndusInd बैंक

Yes बैंक

बजाज फिंजर्व वेंचर्स (Bajaj Finserv Ventures)

NaBFID

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ITR Refund Failed? पैसा अब तक अटका है तो घबराएं नहीं, 7 स्टेप्स में पाएं रिफंड
Stock Market Today: आज क्रिसमस पर शेयर बाजार खुला है या बंद?