
Nita Ambani Luxury Collection : देश की सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उनका हर स्टाइल, हर पसंद, हर शौक दुनिया के सबसे अमीर लोगों को भी चौंका देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पास कुछ ऐसी प्राइवेट चीजें हैं, जो इंडिया में किसी और के पास नहीं हैं। आइए जानते हैं उन 5 सुपर एक्सक्लूसिव चीजों के बारे में, जो नीता अंबानी (Nita Ambani) को बनाती हैं Luxury Queen...
नीता अंबानी के पास वैसे तो एक से बढ़कर एक सुपर लग्जरी चीजें हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके 44वें बर्थडे पर पति मुकेश अंबानी ने एक प्राइवेट जेट Airbus-A319 दी। यह साल 2007 की बात है। रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 240 करोड़ रुपए बताई जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीता अंबानी के पास कुछ सबसे महंगे और दुर्लभ डायमंड हार है। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में उन्होंने एक विशाल पन्ना का हार पहना था, जिसकी कीमत 400-500 करोड़ रुपए बताई गईं। इससे पहले 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल में एक यूनिक बाजूबंद के साथ स्पॉट की गईं, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए आंकी गई थी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह बाजूबंद मुगल काल का है।
नीता अंबानी के पास दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत और महंगे हैंडबैग्स का कलेक्शन है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास सेल, गोयार्ड, लुई विटॉन, प्राडा, फेंडी, हर्मीस, मलबरी जिमी चू जैसे फेमस और लग्जरी ब्रांड्स के हैंडबैग्स हैं। इन सबमें जिस बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो हर्म्स हिमालया बर्किन बैग है, जिसकी कीमत 2.6 करोड़ रुपए है। इस हैंडबैग पर 18 कैरेट गोल्ड की लेयर और 240 हीरे जड़े होने की बात कही जाती है। इसके अलावा उनका 88 लाख वाला Hermes Kelly ब्रांड का पर्स भी काफी चर्चा में रहा है।
नीता अंबानी अपने वॉर्डरोब कलेक्शन को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। जिसमें कुछ बेहद कीमती आउटफिट्स हैं। उन्हें पारंपरिक आउटफिट काफी ज्यादा पसंद है। खासतौर पर साड़ियों से अच्छा-खासा लगाव है। कई खास मौकों पर नीता अंबानी साड़ी में ही नजर आती हैं। छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में उन्होंने गोल्डन साड़ी पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा था। इससे पहले हुए एक इवेंट में उनकी एक साड़ी बेहद चर्चा में रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उस इवेंट में उन्होंने चेन्नई सिल्क्स के डायरेक्टर शिवलिंगम की डिजाइन की गई एक साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए थी। इस साड़ी की डिजाइन पर भगवान श्रीकृष्ण की छवि बनी थी और इसमें हाथ से कढ़ाई की गई थी।
नीता अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं लेकिन सबसे ज्यादा खास ऑडी A9 कमेलियन कार है। लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, यह कार 600 हॉर्सपावर और 4.0 लीटर V8 इंजन वाली है। इस लिमिटेड एडिशन कार की कीमत करीब 90 करोड़ रुपए है। कार को स्पेनिश डिजाइनर डेनियल गार्सी ने खास तौर पर डिजाइन किया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगा है, जो एक बटन दबाते ही कार का रंग ही बदल देता है।
Disclaimer- ये सभी जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News