इस शख्स के बिना नीता अंबानी नहीं करती कोई भी लुक फाइनल, देती हैं मुंह मांगी सैलरी !

Published : Jul 25, 2025, 01:10 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 01:56 PM IST
Nita Ambani makeup artist name

सार

Nita Ambani makeup artist salary: नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कांट्रैक्टर बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप एक्सपर्ट हैं, जो 30 सालों से सेलेब्स का मेकअप करते आ रहे हैं। जानिए वह मेकअप के लिए कितना पैसा चार्ज करते हैं?

Nita Ambani Makeup Artist: नीता अंबानी बिजनेस वुमन होने के साथ स्टाइल आइकन भी हैं। उनके फैशन के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइन भी फीकी पड़ जाती हैं। इंडियन लुक हो या फिर वेस्टर्न, हर बार नीता अंबानी कुछ ना कुछ क्रिएटिव कैरी करती हैं, जो सभी को पसंद आता है लेकिन क्या कभी सोचा है, नीता अंबानी के हर लुक के पीछे कौन है? जो हर आउटफिट में उन्हें अप्सरा बना देता है।

अगर नहीं जानते हैं, हम आपको बताते हैं। इस शख्स का नाम मिक्की कांट्रैक्टर (Mickey Contractor) है। जो केवल नीता अंबानी ही नहीं, बल्कि श्लोका मेहता से लेकर आलिया भट्ट, काजोल जैसी हसीनाओं का मेकअप लुक क्रिएट कर चुके हैं। 

बॉलीवुड में मिक्की की धाक

सिंपल मेकअप हो या फिर यूनिक, मिक्की हर बार कुछ न कुछ अलग करते हैं। यही वजह है, बॉलीवुड सेलेब्स के वह चहेते बने हुए हैं। मिक्की का इंस्टग्राम सेलेब्स फोटो से भरा पड़ा है, जिसे देखकर उनकी काबिलियत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Finance के शेयरों को लग गई नजर? 5% की तगड़ी गिरावट, खतरे की घंटी या मौका?

नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट की फीस

जहां तक बात नीता अंबानी की करें, तो वह मिक्की कॉन्ट्रेक्टर से मेकअप कराना पसंद करती हैं। उनके ज्यादातर लुक मिक्की ही क्रिएट करते हैं। टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार, मिक्की मेकअप के लिए 75000 से एक लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। हालांकि ये पूरी तरह से मेकअप पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह का लुक चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें- Google CEO Vs Employee: सुंदर पिचाई से कितनी कम एक गूगल कर्मचारी की सैलरी?

30 सालों से मेकअप इंडस्ट्री में सक्रिय

मिक्की का नाम बी-टाउन के बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट में शुमार है। वह बॉलीवुड से पहले जापान के टोक्यो शहर में हेयर ड्रेसर के रूप में काम करते थे। इस दौरान, उनकी मुलाकात एक्ट्रेस हेलेन से हुई और बाद में वह मुंबई आ गए। यहां पर उन्होंने बतौर मेकअप आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें