नीता अंबानी ने दी बप्पा को विदाई, गणपति विसर्जन में बहू-बेटे संग आईं नजर

अंबानी के घर एंटीलिया में विराजे गणपति बप्पा का विसर्जन 21 सितंबर को किया गया। इस दौरान नीता अंबानी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के बाद बप्पा को धूमधाम के साथ विदा किया। गणपति विसर्जन के कुछ फोटो-वीडियो सामने आए हैं। 

Ambnai Family Ganpati Visarjan: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में विराजे गणपति बप्पा का विसर्जन 21 सितंबर को किया गया। इस दौरान नीता अंबानी ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने के बाद बप्पा को धूमधाम के साथ विदा किया। गणपति विसर्जन से जुड़े कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें नीता अंबानी विसर्जन के दौरान एक खुले ट्रक में नजर आ रही हैं।

 

Latest Videos

 

इस वीडियो में नीता अंबानी लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को ईयररिंग्स और पन्ना ज्वेलरी से कम्प्लीट किया। गणपति विसर्जन के दौरान नीता अंबानी ट्रक से ही वहां मौजूद भीड़ का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक अन्य वीडियो में उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट और बेटे अनंत अंबानी डांस करते दिख रहे हैं।

नीता अंबानी ने बहुओं के साथ दिए पोज

गणेश चतुर्थी के मौके पर नीता अंबानी ने अपनी दोनों बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट संग जमकर पोज दिए थे। इस दौरान सास-बहू पारंपरिक साड़ी में नजर आई थीं। नीता अंबानी रेड कलर के बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी में नजर आईं थीं। वहीं उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता फ्लोरल सिल्क साड़ी में और छोटी बहू राधिका मर्चेंट गोल्डन सीक्विन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

गणेश चतुर्थी पर एंटीलिया में उमड़ा था बॉलीवुड

बता दें कि गणेश चतुर्थी पर मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान अंबानी फैमिली ने बॉलीवुड के अलावा पॉलिटिक्स, बिजनेस और खेल जगत की मशहूर हस्तियों को इन्वाइट किया था। इस इवेंट में शाहरुख खान, रवीना टंडन, हेमा मालिनी, जूही चावला, भाग्यश्री, एकता कपूर, करन जौहर, जितेन्द्र, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सचिन तेंडुलकर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, अनन्या पांडे, वरुण धवन, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, नयनतारा और रश्मिका मंदाना समेत कई स्टार्स शामिल हुए।

ये भी देखें :

पीली साड़ली में छा गई सचिन तेंडुलकर की बेटी, पापा संग पहुंची अंबानी के घर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts