शेयर मार्केट पर कनाडा-भारत की कड़वाहट का असर, जानें किन कंपनियों में लगा है पैसा

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड सबसे बड़े फॉरेन पोर्टफोलियो में एक है। भारत की कई कंपनियों में बोर्ड का पैसा लगा है। यही कारण है कि दोनों देशों में खटास के बीच इन शेयर्स के दाम में गिरावट हुई है। इनमें कुछ आईटी शेयर भी हैं।

बिजनेस डेस्क : कनाडा और भारत के बीच आई कड़वाहट का असर अब शेयर बाजार पर साफ नजर आने लगा है। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की कई कंपनियों में कनाडा का पैसा लगा हुआ है। दोनों देशों के बीच तकरार के कारण ही कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड के पास मौजूद सभी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) सबसे बड़े फॉरेन पोर्टफोलियो में एक है।

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड में किस कंपनी का पैसा

Latest Videos

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) के पोर्टफोलियों में पेटीएम, जोमैटो, नायका और डेल्हीवेरी की बड़ी हिस्सेदारी है। कनाडा बोर्ड का नायका में 1.47 प्रतिशत, पेटीएम में 1.76 परसेंट, जोमैटो में 2.37 फीसदी और डेल्हीवेरी में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड पोर्टफोलियो के इन शेयरों में पिछले 5 कारोबारी सत्र के दौरान 1 से 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। इसका मतलब इन चारों कंपनियों में बोर्ड का कुल निवेश 5,566 करोड़ रुपए है।

भारत की इन कंपनियों में भी कनाडा का पैसा

इन चार कंपनियों के अलावा भी भारत की कई कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड का पैसा लगा है। इन कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक भी शामिल है। इसमें बोर्ड की कुल हिस्सेदारी 2.68 प्रतिशत है। इसकी कुल वैल्यू 9,500 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इंडस टॉवर में 2.18 फीसदी यानी 1087 करोड़ रुपए हिस्सेदारी है। पिछले कुछ कारोबारी सेंशन में स्टॉक पर दबाव देखने को मिला है।

IT कंपनियों में भी कनाडा बोर्ड का इंवेस्टमेंट

कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड ने देश की कुछ आईटी कंपनियों में भी पैसा लगाया है। इनमें विप्रो और इंफोसिस जैसी कंपनियां हैं। ICICI बैंक में भी बोर्ड की हिस्सेदारी है। यही कारण है कि इन कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को आईसीआईसी बैंक के स्टॉकर 0.18 प्रतिशत गिरकर 957.60 रुपए पर ट्रेंड कर रहे थे। वहीं, विप्रो के शेयर 1.87 फीसदी गिरकर 420.95 रुपए पर चल रहे थे। इंफोसिस का शेयर में भी 0.66 फीसदी की गिरावट हुई है।

इसे भी पढ़ें

घर खरीदने की है प्लानिंग? जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Home Loan

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना