घर खरीदने की है प्लानिंग? जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता Home Loan
बिजनेस डेस्क : हर किसी का सपना खुद का घर खरीदने का होता है। लेकिन घर खरीदना काफी महंगा हो गया है। इसके लिए काफी बड़े बजट की जरूरत होती है। ऐसे में होम लोन का ऑप्शन आपके सपनों को पूरा कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कौन सा बैंक सस्ता होम लोन दे रहा है..
- FB
- TW
- Linkdin
होम लोन से पूरा करें घर का सपना
आज हर बैंक कस्टमर्स को होम लोन की सुविधा दे रहे हैं। अगर आप घर बनवाना चाहते हैं तो होम लोन लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। ऐसे में यह भी ध्यान देना जरूरी है कि आखिर कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है, ताकि समय के साथ EMI का बोझ भी न पड़े।
SBI में होम लोन की रेट
देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई से अगर होम लोन लेना चाहते हैं तो सालाना 8.60 फीसदी से 9.45 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन मिल जाएगा। एसबीआई की होम लोन पर ये ब्याज दरें 31 दिसंबर 2023 तक रहेंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन का ब्याज
पब्लिक सेक्टर का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों तरह के कस्टमर्स को 8.40 से लेकर 10.60 प्रतिशत तक के ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स की लिमिट और सिबिल स्कोर से तय की जाएगी। ऐसे ग्राहक जो क्रेडिट इंश्योरेंस नहीं खरीदने का ऑप्शन लेते हैं, उनसे 0.05% का रिस्क प्रीमियम भी लिया जाता है।
इंडियन बैंक में होम लोन की दरें क्या हैं
पब्लिक सेक्टर का एक और बैंक इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को 8.60% से 9.90% के ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। बैंक में अलग- अलग कस्टमर्स को अलग-अलग ब्याज दर पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है।
ICICI बैंक में होम लोन की ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक से अगर होम लोन लेना चाहते हैं तो 9 परसेंट के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन आपको मिल जाएगा। हालांकि, ये ब्याज दर उन्हीं कस्टमर्स के लिए है, जिनका सिबिल स्कोर 750-800 के बीच है। 30 सितंबर 2023 तक ब्याज दरें वैलिड हैं।
इसे भी पढ़ें
ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन बैंक अकाउंट से कट जाए तो क्या करें?