
G20 Summit: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन बैठक 8 से 10 सितंबर के बीच होनी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली में मेडिकल सर्विसेज को छोड़कर किसी भी तरह की डिलीवरी सर्विसेज और कमर्शियल एक्टिविटी की परमिशन नहीं दी जाएगी। ये प्रतिबंध 8 से 10 सितंबर के बीच लागू रहेंगे।
विशेष पुलिस आयुक्त (Traffic) सुरेंद्र सिंह यादव के मुताबिक, प्रतिबंध के दौरान सभी जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। इस दौरान चिकित्सा सेवाओं की अनुमति देंगे, जिसमें एम्बुलेंस की आवाजाही, पैथोलॉजी लैब सर्विसेज, सैम्प्ल सर्विसेज आदि शामिल हैं। हालांकि, नई दिल्ली में सभी कमर्शियल शॉप, बाजार, फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज तीन दिनों के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनियों को भी काम करने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं होगा असर
सभी एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवाएं सभी मार्गों पर चलेंगी। एम्बुलेंस को अलग रास्ते उपलब्ध कराए जाएंगे और सेवाएं बिना रोकटोक जारी रहेंगी। VIP मूवमेंट और सुरक्षा कारणों से स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए मेट्रो स्टेशन के गेट बंद हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर मेट्रो सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा।
चीनी राष्ट्रपति की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग आएंगे
चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 समिट में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग शिरकत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पर निराशा जताई है। बाइडेन ने कहा- मैं काफी निराश हूं हालांकि मैं उनसे मिलूंगा। बाइडेन ने यह नहीं बताया कि वे जिनपिंग से कब और कहां मिलेंगे। इससे पहले 2021 में शी जिनपिंग कोरोना प्रतिबंधों की वजह से G20 सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। ये बैठक तब इटली में हुई थी। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पहले ही समिट में आने से इनकार कर चुके हैं।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News