नाम बड़े और दर्शन छोटे..Hyundai ही नहीं, 16 साल में आए ये 4 IPO भी हुए ढेर

रिलायंस पावर, पेटीएम, LIC और अब हुंडई, पिछले 16 साल में आए कई धुरंधर IPO निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जानिए इनके फ्लॉप शो की पूरी कहानी।

4 Bigges Flop IPO: हाल ही में आए अब तक के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर को निवेशकों का बिल्कुल भी रिस्पांस नहीं मिला। यही वजह रही कि ये आईपीओ इन्वेस्टर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। यहां तक कि हुंडई का आईपीओ अपने अपर प्राइस बैंड से भी नीचे लिस्ट हुआ। वैसे बड़े और धुरंधर IPO का फ्लॉप शो कोई पहली बार नहीं हुआ है। 15 साल के इतिहास पर गौर करें तो इससे पहले भी ऐसे कई इश्यू आए हैं, जिन्होंने लोगों को निराश ही किया है।

1- Reliance Power IPO

कब आया : 2008

Latest Videos

लिस्टिंग के बाद रिटर्न : -9.81%

अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power के आईपीओ ने लिस्टिंग से पहले बाजार में धूम मचाई थी। करीब 11,563 करोड़ रुपए का ये आईपीओ 73 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, लिस्टिंग 11 फरवरी, 2008 को हुई थी। 450 रुपए प्राइस बैंड वाले इस शेयर की लिस्टिंग महज 21% प्रीमियम पर 547 रुपये पर हुई। लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया। वर्तमान में इस शेयर की कीमत सिर्फ 40 रुपए रह गई है। ये शेयर अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 82 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

2- Paytm IPO

कब आया : 2021

लिस्टिंग के बाद रिटर्न : -28.96%

पेटीएम का आईपीओ नवंबर 2021 में आया था। इसे लेकर निवेशकों में जबर्दस्त उत्साह था। लेकिन लिस्टिंग के बाद इसने इन्वेस्टर्स को भारी मायूसी दी। करीब 18,300 करोड़ के इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 2150 रुपए था। लेकिन लिस्टिंग पर ये अपने इश्यू प्राइस से 9 प्रतिशत नीचे 1950 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में लगातार गिरावट देखी गई। फिलहाल स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 60 प्रतिशत नीचे 750 रुपए के आसपास चल रहा है।

3- Life Insurance Corporation IPO

कब आया : 2022

लिस्टिंग के बाद रिटर्न : 7.92%

पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का आईपीओ 2022 में लॉन्च हुआ। इसको लेकर भी बाजार में खासा उत्साह था। लोगों ने इसमें जमकर पैसा भी लगाया, लेकिन उनकी उम्मीदों के हिसाब से इसने रिटर्न नहीं दिया। करीब 21,000 करोड़ के इस इश्यू का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपए के बीच था। हालांकि, लिस्टिंग पर ये करीब 8.50 प्रतिशत नीचे 867 रुपए के आसपास लिस्ट हुआ। बाद में भी इस स्टॉक में लगातार गिरावट जारी रही। यहां तक कि लिस्टिंग के बाद भी ये अपने अपर प्राइस बैंड 949 से नीचे 909 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

4- Hyundai Motor India IPO

कब आया : 2024

देश के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की लिस्टिंग 22 अक्टूबर, 2024 को हुई। हालांकि, निवेशकों ने इस इश्यू में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। इससे पहले ही ये अंदेशा हो गया था कि आईपीओ को बहुत ज्यादा रिस्पांस नहीं मिलेगा। इश्यू प्राइस 1960 रुपए के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 30 रुपए नीचे हुई। बाद में ये स्टॉक गिरकर 1807 रुपए तक पहुंच गया। बुधवार 23 अक्टूबर को भी ये स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड से करीब 64 रुपए नीचे 1896 पर बंद हुआ। इस आईपीओ का साइज 27,870 करोड़ रुपये था। हालांकि, इश्यू कुल 2.37 गुना ही भर पाया था।

ये भी देखें: 

खुल गया गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO, प्राइस बैंड से लिस्टिंग तक...जानें सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh