
मुंबई। भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनकी टेंशन डीएमआरसी के उस नोटिस ने और बढ़ा दी है, जिसमें 15 दिनों के भीतर ब्याज समेत 2,599 करोड़ रुपये चुकाने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई है। अगर अनिल अंबानी समय रहते पैसा नहीं चुकाते हैं तो DMRC अनिल अंबानी की कंपनी DAMEPL के खिलाफ अदालत की अवमानना के लिए कानूनी एक्शन लेगी।
15 दिन के भीतर नहीं दिया पैसा तो...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रिलायंस इनफ्रा की दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (DAMEPL) कंपनी को एक नोटिस भेजा है, जिसमें SBI के प्राइम लेंडिंग रेट +2% की दर से ब्याज के साथ 2,599 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है। डीएमआरसी ने नोटिस में ये भी कहा है कि उक्त रकम का भुगतान 15 दिनों के भीतर हो जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर DMRC अनिल अंबानी की कंपनी DAMEPL के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन लेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी की कंपनी को रिफंड के लिए कहा
बता दें कि इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- DMRC की ओर से डिपॉजिट की गई रकम को अनिल अंबानी की कंपनी को लौटाना होगा। दरअसल, DMRC और अनिल अंबानी की कंपनी DAMEPL ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के डिजाइन, कमीशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए एक समझौते किया था। मेट्रो की ये लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सेक्टर-21 द्वारका तक जाती है। ये समझौता 30 साल के लिए किया गया था।
अनिल अंबानी की कंपनी और DMRC ने मिलकर किया था समझौता
समझौते के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनी DAMEPL सभी तरह के सिस्टम वर्क्स के लिए, जबकि DMRC सिविल स्ट्रक्चर्स के निर्माण के लिए जिम्मेदार थी। 2012 में अनिल अंबानी की कंपनी ने वायडक्ट में कुछ दिक्कतों के चलते काम बंद करने का फैसला किया था। उसने इसके लिए DMRC को नोटिस भेजा था। इसके बाद डीएमआरसी के कर्मचारियों ने उसका परीक्षण किया। बाद में DAMEPL ने जनवरी, 2013 में काम फिर से शुरू किया, लेकिन 5 महीने के भीतर ही प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए।
ये भी देखें :
Air India के कर्मचारियों की मौज, वेतन बढ़ने के साथ कर्मचारियों को मिला बोनस का डबल Dose
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News