Good News: अब बीमार पेंशनर्स के घर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट लेंगे बैंक कर्मचारी

केंद्र सरकार ने बीमार और अस्पताल में भर्ती पेंशनर्स को 'लाइफ सर्टिफिकेट' जमा करने में मदद के लिए बैंक कर्मचारियों को उनके घर जाने का आदेश दिया है।

Life Certificate for Pensioners: ऐसे पेंशनर्स जो बीमार रहते हैं और अपनी पेंशन लेने बैंक नहीं जा सकते, उनके लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बीमार और अस्पताल में भर्ती पेंशनर्स को 'लाइफ सर्टिफिकेट' जमा करने में मदद के लिए बैंक कर्मचारियों को उनके घर जाने का आदेश दिया है। यानी बीमार पेंशनर्स के लिए अब बैंक ‘डोरस्टेप कर्मचारियों’ का इंतजाम करेंगे, जो घर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट कलेक्ट करेंगे।

केंद्र सरकार के 69.76 लाख पेंशनर्स

Latest Videos

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सभी बैंक 80 साल और उससे ज्यादा की उम्र वाले वरिष्ठ पेंशनर्स को डिजिटल माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने में मदद करें। साथ ही उन्हें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार के ही करीब 69.76 लाख पेंशनर्स हैं। इन सभी पेंशनर्स को रेगुलर पेंशन पाने के लिए हर साल अपने जिंदा होने का सर्टिफिकेट देना पड़ता है, जिसे 'लाइफ सर्टिफिकेट' कहते हैं। यदि पेंशन पाने वाला कोई शख्स ऐसा नहीं करता है, तो उसकी पेंशन रुक सकती है।

1 अक्टूबर से मिल सकती है सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक अपनी तमाम ब्रांच को 80 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियों को 1 अक्टूबर, 2023 से यह सुविधा देने का निर्देश जारी कर सकते हैं। बता दें कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि चेहरे का सत्यापन करने वाली तकनीक से बनाए गए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) को अब हर पेंशनभोगी अपने घर से ही स्मार्टफोन के जरिये जमा करा सकता है। इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर भी इसे जमा किया जा सकता है।

इस तरह भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

बता दें कि पब्लिक सेक्टर के 12 बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग अलायंस और पोस्ट ऑफिस की डोरस्टेप सर्विस का इस्तेमाल करके भी अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों के बीच आपस में एक समझौता हुआ है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।

ये भी देखें : 

Atal Pension Yojna: बुढ़ापे में नहीं होगी पेंशन की टेंशन, अभी करें ये काम 60 के बाद मिलेंगे 5 हजार रुपए महीना

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली