अब हर महीने 917 रुपए देकर करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इसके तहत भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके तहत ईएमआई देकर भी बुकिंग की जा सकती है। 

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इसके तहत भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आप आप EMI पर भी इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्‍टेशन से होगी। ये यात्रा 10 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी।

टूर पैके में इन 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

Latest Videos

भारत गौरव ट्रेन यात्रा के दौरान जिन सात ज्‍योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी, उनमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, बेट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन शामिल हैं। इस टूर में श्रद्धालुओं को 9 रात और 10 दिन का पैकेज दिया जा रहा है। इस यात्रा के लिए थर्ड एसी, सेकेंड एसी और स्‍लीपर क्‍लास के लिए बुकिंग की जा सकती है। पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात का खाना दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन से लोकल जगहों पर लाने ले जाने के लिए बसों की सुविधा मौजूद रहेगी।

आखिर कितना होगा किराया?

इस टूर पैकेज में अगर आप स्‍लीपर क्‍लास की बुकिंग करते हैं तो एक, दो या तीन व्‍यक्तियों के ठहरने के लिए बुकिंग 18925 रुपए होगी। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए किराया 15893 रुपये रखा गया है। थर्ड एसी में टिकट बुक करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,769 रुपये देना होगा। 5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए किराया 25,858 रुपये रखा गया है। वहीं सेकेंड एसी के लिए किराया 42,163 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। इसमें 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 34,072 रुपए लगेंग।

किस्तों पर भी कर सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के तहत आप चाहें तो EMI यानी किस्तों पर भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं। LTC और EMI 917 रुपये प्रति महीने पर टिकट बुक करा सकते हैं। किस्तों की सुविधा सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों से ली जा सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?