NSDL Share ने तोड़ा रिकॉर्ड! 4 दिन में 78% मुनाफा, अब आगे क्या?

Published : Aug 11, 2025, 10:08 AM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 10:52 AM IST
Share Market

सार

NSDL Share Rally : 6 अगस्त को लिस्टिंग के बाद से एनएसडीएल के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। महज चार ट्रेडिंग सेशंस में यह स्टॉक 78% चढ़ चुका है और आज सोमवार की सुबह भी शेयर धमाल मचा रहा है, जिससे निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ है।

NSDL Share Price : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर लिस्टिंग के बाद से ही निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। पिछले हफ्ते 6 अगस्त को लिस्ट होने के बाद से यह स्टॉक लगातार चढ़ रहा है और आज, 11 अगस्त को सुबह 10 बजे तक 8.16% उछलकर 1,406.45 रुपए के नए हाई पर पहुंच गया है। महज चार ट्रेडिंग सेशंस में इस IPO निवेशकों को 78% का शानदार रिटर्न दे दिया है। अब सवाल है, क्या यह तेजी जारी रहेगी और अभी इस स्टॉक में निवेश करना सही रहेगा?

NSDL IPO के बाद शेयर का शानदार प्रदर्शन

लिस्टिंग डेट: 6 अगस्त 2025

IPO प्राइस: ₹800 प्रति शेयर

ओपनिंग प्राइस (BSE): ₹880 (10% प्रीमियम)

लिस्टिंग डे क्लोजिंग प्राइस: ₹936 (17% प्रीमियम)

आज का इंट्राडे हाई: 9.6% से ज्यादा उछाल, लगातार चौथा ग्रीन सेशन

कुल रिटर्न: लिस्टिंग के बाद से लगभग 78%

इसे भी पढ़ें- BlueStone Jewellery IPO : 13 अगस्त तक खुला रहेगा आईपीओ, जानें लिस्टिंग डेट और प्राइस बैंड

NSDL IPO का रिस्पॉन्स कैसा रहा?

रिटेल इन्वेस्टर्स- 7.73 गुना

NII (Non-Institutional Investors)- 34.98 गुना

QIB (Qualified Institutional Buyers)- 103.97 गुना

एम्प्लॉई सेगमेंट- 15.42 गुना

ओवरऑल सब्सक्रिप्शन- 41 गुना

NSDL शेयर में तेजी क्यों है?

इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर्स का बूम है। पिछले 2 साल में देश में रिटेल निवेशकों की संख्या में 55% का इजाफा आया है। सरकार का फोकस डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ावा देने का है, जिससे NSDL को लंबे समय में फायदा मिल सकता है। कंपनी का बिजनेस मॉडल काफी मजबूत है। मार्केट में डिमैट अकाउंट्स और कैपिटल मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर में लीडरशिप से निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया है।

इसे भी पढ़ें- NSDL शेयर रॉकेट बना! जानिए क्यों एक्सपर्ट कह रहे हैं- ‘अभी और तेजी बाकी है’

NSDL Share अभी खरीदना चाहिए या नहीं?

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 'NSDL का लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पोटेंशियल काफी मजबूत है, लेकिन पोस्ट-IPO रैली के बाद शॉर्ट-टर्म में वोलैटिलिटी आ सकती है। लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स इस शेयर को होल्ड करने की सोच सकते हैं। शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स प्रॉफिट बुकिंग या करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं, जो बेहतर एंट्री पॉइंट दे सकता है।'

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाजार और IPO में निवेश बाजार जोखिमों (Market Risks) के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें