अडाणी ग्रुप के इन 3 शेयरों को NSE ने निगरानी सूची में डाला, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डो जोंस से भी झटका

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप को दोहरा झटका लगा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जहां, अडाणी ग्रुप की तीन कंपनियों को निगरानी सूची में डाल दिया है। वहीं, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डो जोंस ने भी तगड़ा झटका दिया है। 

Adani Group Latest Stock Price: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भूचाल आ चुका है। कंपनी के सारे शेयर लगातार लाल निशान पर चल रहे हैं। इसी बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडाणी ग्रुप की तीन कंपनियों अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को निगरानी सूची में डाल दिया है। इसके मुताबिक, अब इन शेयरों को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) के तहत रखने का फैसला किया गया है।

इतना ही नहीं, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज डो जोंस ने भी अडाणी ग्रुप को बड़ा झटका दिया है। अडाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक अब डो जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स (Sustainability Indices) से बाहर होने वाला है। इसे 7 फरवरी से इस इंडेक्स के बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद बड़ा नुकसान झेल रहे गौतम अडाणी ने Adani Enterprises का 20,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) फुल सब्सक्राइब्ड होने के बावजूद वापस ले लिया था।

Latest Videos

Gautam Adani Family: बहू वकील तो पत्नी डॉक्टर, मिलिए गौतम अडाणी की फैमिली से

आखिर क्या है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में?

अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में 88 सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि इस ग्रुप ने बड़ी संख्या में वित्तीय गड़बड़ी और हेरफेर किया है। हिंडनबर्ग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट का नाम 'अदानी ग्रुपः हाउ द वर्ल्ड्स थर्ड रिचेस्ट मैन इज पुलिंग द लार्जेस्ट कॉन इन कॉर्पोरेट हिस्ट्री' है। 24 जनवरी को जारी हुई इस रिपोर्ट के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, अडाणी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को फर्जी और बेसलेस बताया गया है। लेकिन उनके इस बयान के बाद भी इन्वेस्टर्स में डर का माहौल बना हुआ है।

टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अडाणी :

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडाणी के शेयरों में आई गिरावट की वजह से वो अब इस लिस्ट में 21वें नंबर आ गए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अब तक उनकी नेटवर्थ घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है। कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे अडाणी की नेटवर्थ पिछले 10 दिनों में 52 अरब डॉलर तक घट गई है।

ये भी देखें : 

Adani Net worth: अमीरों की टॉप 20 लिस्ट से बाहर हुए अडाणी, शेयरों में सुनामी के बाद घटकर सिर्फ इतनी रह गई संपत्ति

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh