रिस्क है या रिवॉर्ड? NTPC Green Energy IPO को लेकर जान लें ये बात

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का IPO खुल रहा है, लेकिन ग्रे मार्केट प्रीमियम घटने से उत्साह कम हुआ है। जिसे लेकर निवेशकों के मन में सवाल है कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

बिजनेस डेस्क : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) का इंतजार अब खत्म हो गया है। मंगलवार, 19 नवंबर को यह आईपीओ खुल रहा है। इस IPO को लेकर जितना उत्साह निवेशकों में पहले देखने को मिल रहा था, वो अब काफी हद तक कम हो गया है। जिसकी वजह इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार कम होना है। मौजूदा समय की बात करें तो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का जीएमपी (NTPC Green Energy IPO GMP) सिर्फ दो रुपए ही रह गया है, जो कुछ दिन पहले ही 18 रुपए पर था। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर निवेशकों का उत्साह नहीं नजर आया तो इस आईपीओ को ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने के चांसेस नहीं है। अगर आप भी इस आईपीओ में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए ये आपके लिए रिस्क रहेगा या रिवॉर्ड बन सकता है?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कैसी कंपनी है

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रिन्यूबल एनर्जी (Renewable Energy) की टॉप कंपनी है। कंपनी की पकड़ सोलर और विंड एनर्जी पर है। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन और एनर्जी स्टोरेज जैसी तकनीकों में एंट्री ली है।

Latest Videos

NTPC Green Energy IPO Date and Price

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। आईपीओ मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। इसमें प्रति शेयर की कीमत 102 रुपए से लेकर 108 रुपए तक तय की गई है।

NTPC Green Energy IPO Lot Size

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसमें कुल 92.59 करोड़ इक्विटी शेयर कंपनी जारी करेगी। निवेशकों को कम से कम 138 शेयरों के लॉट के लिए 14,904 रुपए की बोली लगानी होगी। इस आईपीओ में 75 प्रतिशत कोटा शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए ही रिजर्व है। 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का पैसा कहां इस्तेमाल होगा

इस आईपीओ से जो रकम जुटाई जाएगी, उसे कंपनी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश करने के साथ अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। मतलब आईपीओ का पैसा कंपनी की ग्रोथ में ही लगेगा।

NTPC Green Energy IPO Allotment and Listing Date

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के तहत इन शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर 2024 को किया जाएगा। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं हो पाएगा, उनके अकाउंट में पैसा 26 नवंबर 2024 को क्रेडिट कर दिया जाएगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर होगी।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का परफॉर्मेंस कैसा है

सितंबर 2024 तक कंपनी ने सोलर एनर्जी में 3,220 मेगावाट और विंड एनर्जी में 100 मेगावाट की ऑपरेशनल इफिशिएंसी हासिल की है। फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2024 तक कंपनी की आय 910 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,963 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी का शुद्ध लाभ 90.8% की CAGR से बढ़ा है। कंपनी का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट के प्रोजेक्ट्स विकसित करना है। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल और एडवांस्ड एनर्जी स्टोरेज जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

NTPC Green Energy IPO : पैसा लगाएं या नहीं

मौजूदा समय में मोदी सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इस आईपीओ में अभी भी रिटेल क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का इंट्रेस्ट बना हुआ है। जिससे जीएमपी कम होने के बावजूद इसे लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा माना जा रहा है। हालांकि, अभी मार्केट एक्सपर्ट्स इसके सब्सक्रिप्शन पर नजर रखने की सलाह दे रहे हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

1.50 रुपए वाले शेयर का कमाल, चंद सालों में 3 लाख के बना दिए 1 करोड़

 

₹19 के शेयर ने काटा गदर...1 साल में ही बना दिया करोड़पति!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना