
Share market investors kidnapped trader: ओडिशा के Cuttack शहर में एक शेयर बाजार (Share Market) ट्रेडर सौम्य रंजन बेहरा (Soumya Ranjan Behera, 31) का अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि काफी अधिक संख्या में निवेशकों का पैसा शेयर बाजार में लगाया था लेकिन जब वह पैसा चुकाने में असफल रहा तो उसे किडनैप कर लिया। पुलिस ने सोमवार को Kendrapara टाउन से 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद उन्हें सुरक्षित छुड़ा लिया और सातों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर एस.देवदत्ता सिंह (S Dev Datta Singh) ने बताया कि सौम्य बेहरा, वर्ष 2019 से 2022 के बीच शेयर ट्रेडिंग में सक्रिय था और उसने Kharvelnagar में एक ऑफिस भी खोला था। उन्होंने कई निवेशकों को जल्दी और अधिक रिटर्न का वादा कर शेयर बाजार में पैसा लगवाया था। हालांकि, शेयर बाजार में अचानक आई भारी गिरावट (Market Crash) के कारण Soumya को भारी नुकसान हुआ और वह निवेशकों को पैसा लौटाने में असमर्थ रहा।
पुलिस के मुताबिक, अब तक Soumya की गतिविधियों में कोई धोखाधड़ी सामने नहीं आई है। ट्रेडिंग करने वाले सौम्य ने काफी लोगों के पैसे शेयर मार्केट में लगाए थे। मार्केट काफी दिनों से डाउन होने की वजह से हजारों करोड़ देशभर में डूबे हैं, उसी में यहां के निवेशकों का भी पैसा डूबा है। निवेशक पैसा अपना मांग रहे हैं लेकिन घाटे की वजह से वह देने में असमर्थ है। इसी के बाद ट्रेडर और निवेशकों के बीच विवाद बढ़ता गया। उसके खिलाफ जानबूझकर ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी Kendrapara जिले के निवासी हैं। उनके पास से एक कार और चार मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं, जिनका इस्तेमाल अपहरण के लिए किया गया था।