
Office Love Affair Rules: आज के कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ऑफिस रोमांस कोई नई बात नहीं है। लंबे समय तक साथ काम करने, प्रोजेक्ट्स पर साथ समय बिताने और लगातार इंटरैक्शन से कई बार रिश्ते प्रोफेशनल से पर्सनल हो जाते हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसे रिलेशनशिप आपके करियर के लिए रिस्क साबित हो सकते हैं? क्या ऑफिस रोमांस करने से नौकरी जा सकती है या ऐसे रिश्ते होने पर कंपनी आपके साथ क्या-क्या कर सकती है? आइए जानते हैं कंपनियों के नियम...
FMCG कंपनी नेस्ले ने CEO लॉरेंट फ्रीक्स को नौकरी से निकाल दिया है। फ्रीक्स पर उनके ही एक कलीग के साथ अफेयर के चलते यह एक्शन हुआ है। सोमवार, 1 सितंबल को जारी एक नोटिफिकेशन में कंपनी ने बताया फ्रीक्स ने इस रिलेशनशिप की जानकारी कंपनी को नहीं दी, जो नियमों का उल्लंघन है। इससे पहले 19 जुलाई, 2025 को टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टीन कैबोट को रोमांस करते हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में देखे जाने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंपनियों का सबसे बड़ा फोकस प्रोफेशनल माहौल और प्रोडक्टिविटी पर होता है । अगर ऑफिस में रिलेशनशिप से टीमवर्क प्रभावित हो, किसी को फेवरिटिज्म का फायदा मिले या कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन लीक होने का खतरा हो, तो ये सीधा-सीधा कंपनी की ग्रोथ और इमेज को डैमेज करता है। यही वजह है कि एचआर पॉलिसीज में रोमांटिक रिलेशनशिप पर साफ गाइडलाइंस होती हैं।
1. रिलेशनशिप की जानकारी HR को देना जरूरी
अगर दो एम्प्लॉई सीनियर-जूनियर रिलेशनशिप में हैं, तो ये हितों का टकराव (Conflict of Interest) भी बन सकता है। इसलिए ज्यादातर कंपनियां कहती हैं कि ऐसे मामलों को तुरंत एचआर को रिपोर्ट किया जाए।
2. सीनियर-जूनियर या बॉस-सबॉर्डिनेट रिलेशनशिप बैन
पावर डायनामिक्स (Power Dynamics) में गड़बड़ी ऑफिस माहौल बिगाड़ सकती है। ऐसे रिलेशन को कई कंपनियां डायरेक्ट वायलेशन मानती हैं।
3. प्रोफेशनल बिहेवियर जरूरी
ऑफिस में पर्सनल डिस्प्ले जैसे कपल बिहेवियर, अफेयर को पब्लिकली शो करना, कई जगह अनुशासनहीनता की कैटेगरी में आता है।
4. गोपनीयता और प्रोडक्टिविटी की सुरक्षा
अगर रिलेशनशिप से कंपनी के प्रोजेक्ट्स की प्राइवेसी पर असर पड़ रहा है या टीमवर्क डाउन हो रही है, तो कंपनियां तुरंत एक्शन भी ले सकती हैं।
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी कंपनी, व्यक्ति या संस्थान के खिलाफ आरोप नहीं हैं। ऑफिस रोमांस, HR पॉलिसीज और संबंधित नियम समय, लोकेशन और कंपनी की पॉलिसी के अनुसार बदल सकते हैं। किसी भी फैसले या कार्रवाई से पहले संबंधित कंपनी की ऑफिशियल गाइडलाइन या कानूनी सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- 11 लाख करोड़ की कंपनी, महिला HR संग CEO का रोमांस, वायरल वीडियो के बाद छोड़नी पड़ी कुर्सी