अब Ola Cab नहीं 'ओला कंज्यूमर' कहिए जनाब, बदल गया नाम

ओला कैब्स अब ओला कंज्यूमर के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने अपने सालाना कार्यक्रम 'संकल्प 2024' में यह घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने 'ओला कॉइन्स' नामक एक लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू करने की भी घोषणा की है।

Nitesh Uchbagle | Published : Aug 15, 2024 12:10 PM IST / Updated: Aug 15 2024, 06:28 PM IST

बिजनेस डेस्क. अब ओला कैब को ओला कंज्यूमर के नाम से जाना जाएगा। कंपनी के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने कंपनी के एनुअल कार्यक्रम संकल्प 2024 में इसका ऐलान किया है। कंपनी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में अपनी फ्यूचर फैक्ट्री में सालाना इवेंट संकल्प 2024 का आयोजन किया था। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ओला कैब्स मेरा पहला प्यार है और ओला कृत्रिम हमारा सबसे पहला प्रोडक्ट है। इसके अलावा भावेश ने कहा कि कंपनी की ओर से लॉयल्टी प्रोग्राम चलाया जाएगा, जिसका नाम ओला कॉइन्स होगा।

कंपनी के कार्यक्रम संकल्प में कई बड़े ऐलान

Latest Videos

भावेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा कि हमारा भविष्य बनाना हमारा संकल्प है। इसे हम किसी और पर नहीं छोड़ सकते हैं। ओला की शुरुआत 14 साल पहले की गई थी। हमने देश की नंबर 1 राइड कंपनी, इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बनाई है। अब हमारा लक्ष्य नंबर 1 AI कंपनी बनाने का है। उनका लक्ष्य अपने सपनों का भारत बनाना है। हम विकसित भारत 2047 के संकल्प में योगदान देना चाहते हैं।

कंपनी की ये है प्लानिंग

ओला ने अपने कार्यक्रम संकल्प में रोड मैप के बारे में बताया है। कंपनी के फाउंडर ने बताया है कि वह भारत को ग्लोबल ईवी और न्यू एनर्जी सेक्टर में नए प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे। इस मौके पर कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में रोडस्टर सीरीज लॉन्च की है। इसमें रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो शामिल है।

साल 2010 में शुरू हुआ था ओला

भावेश अग्रवाल ने साल 2010 में दिल्ली एनसीआर में ट्रिप प्लानिंग कंपनी के रूप में ओला ट्रिप डॉट कॉम शुरू किया था। इसके बाद जनवरी 2011 में कंपनी के फाउंडर ने ओला कैब्स की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें…

इन दो सेक्टर में काम से PM मोदी खुश, शेयर में आ सकती है तेजी, रखें नजर

Renewable Energy पर PM मोदी का संकल्प, जानें 10 दिलचस्प फैक्ट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों