पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दो सेक्टर्स को लेकर काफी उम्मीदें जताई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर मार्केट खुलने पर इन सेक्टर्स के शेयरों पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।
बिजनेस डेस्क : स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas 2024) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दो सेक्टर्स के काम की जमकर तारीफ की है। जिसका असर इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर पर पड़ सकता है। मार्केट खुलते ही इन सेक्टर्स के शेयर में बड़ा एक्शन दिख सकता है। 15 अगस्त को पीएम मोदी (Narendra Modi) ने स्पेस और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में चल रहे काम की जानकारी देते हुए कहा कि इन सेक्टर्स में सरकार फोकस कर रही है। बता दें कि स्पेस और ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इन सभी में पीएम के बयान के बाद हलचल दिख सकती है।
स्पेस और ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स अहम- पीएम
आजादी की 78वीं सालगिरह पर दिए अपनी स्पीच में पीएम मोदी ने कहा- 'भारत को पावरफुल देश बनाने के लिए स्पेस सेक्टर काफी महत्वपूर्ण है। हम इस सेक्टर को मजबूती दे रहे हैं। इस सेक्टर में कई स्टार्टअप्स भी आए हैं। प्राइवेट सैटेलाइट, रॉकेट लॉन्चिंग की वजह से इस सेक्टर में नौकरियां भी बढ़ रही हैं। ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर भी पीएम मोदी ने बताया कि 2030 तक 500 गीगावाट क्लीन एनर्जी का लक्ष्य है। भारत ने G20 के बाकी देशों की तुलना में रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर में ज्यादा काम किए हैं।'
स्पेस सेक्टर के बड़े शेयर
स्पेस सेक्टर की बड़ी कंपनियों और उनके शेयरों की बात करें तो भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डाटा पैटर्न, DCX सिस्टम्स, हिंदुस्तान एयरोस्पेस, अपोलो माइक्रो सिस्टम, एस्ट्रा माइक्रो और MTAR टेक्नोलॉजी शामिल हैं। पीएम मोदी के बयान के बाद एक्सपर्ट्स इनपर नजर रखने की सलाह दे रहे हैं।
ग्रीन एनर्जी सेक्टर के बड़े शेयर
भारत में ग्रीन एनर्जी सेक्टर्स में बड़े शेयर की लिस्ट में अडानी ग्रीन एनर्जी, आईनॉक्स विंड, बोरोसिल रिन्यूबल्स, JSW एनर्जी, ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक, प्राज इंडस्ट्री लिमिटेड और टाटा पावर जैसी दमदार कंपनियां हैं, जिनके शेयर में तेजी की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद इन स्टॉक्स पर भी अपनी नजर बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें
विकसित भारत में क्या-क्या नया होगा, कितना बदल जाएगा देश
हर जगह भारत की धमक...दुनिया की 8 टॉप कंपनियों में भारतीय CEOs