
Bhavish Aggarwal Net Worth: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर और CEO, भाविश अग्रवाल ने कंपनी के एक हिस्से के शेयर बेच दिए हैं। NSE वेबसाइट के डेटा के अनुसार, उन्होंने 2.62 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर बुल्क डील के जरिए से बेचे। यह डील ₹34.99 प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई। जानिए इस डील से भाविश अग्रवाल की नेट वर्थ पर कितना असर पड़ा, अब वह कितने अमीर हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है...
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स (Forbes Real Time Billionaires) की लिस्ट के अनुसार, भाविश अग्रवाल की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है। इस बुल्क डील के बाद उनके संपत्ति में 30.9 मिलियन डॉलर की गिरावट आई। कुल मिलाकर उनकी नेटवर्थ में 1.89% की कमी हुई। डील से पहले उनका नेटवर्थ करीब 2 बिलियन डॉलर था।
BSE के डेटा के अनुसार, सितंबर 2025 तक भाविश अग्रवाल के पास ओला इलेक्ट्रिक के 30.02% शेयर यानी लगभग 1,32,39,60,029 इक्विटी शेयर थे। उन्होंने यह डील सीमित हिस्सेदारी की मोनेटाइजेशन के लिए की, ताकि सभी प्रमोटर लेवल शेयर प्लेज (Promoter Level Share Pledges) को पूरी तरह से रिलीज किया जा सके। इस लेन-देन के बाद, 3.93% पहले से प्लेज्ड शेयर यानी गिरवी शेयर पूरी तरह फ्री हो गए, जिससे फाउंडर-प्रमोटर डेट फ्री हो गए। BSE डेटा के अनुसार, सितंबर क्वार्टर में ओला इलेक्ट्रिक में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी 36.78% थी, बाकी 58.35% हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। नॉन-प्रमोटर नॉन-पब्लिक हिस्सेदारी 4.87% है। डील के बाद प्रमोटर-ग्रुप की हिस्सेदारी 34% से ऊपर बनी रहेगी, जो नई उम्र की लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी में से एक मानी जाती है।
इस डील का एक हिस्सा AI स्टार्टअप क्रुत्रिम (Krutrim) में फंडिंग के लिए किया गया, जो अब क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में सक्रिय है और पॉजिटिव कैश फ्लो के साथ उभर रहा है। भविष्य में और प्रमोटर प्लेज (Pledge) की उम्मीद नहीं है।
बुधवार, 17 दिसंबर को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 34.55 रुपए पर खुला और भाविष अग्रवाल के शेयर बेचने की खबर के बाद 33.67 रुपए तक गिर गया। सुबह 11.30 बजे शेयर तक शेयर 33.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।